Home मुंबई कामत की शोकसभा 1 को विरोधी गुट अपेक्षित नहीं

कामत की शोकसभा 1 को विरोधी गुट अपेक्षित नहीं

1165
0
Gurudas Kamat
Gurudas Kamat

रिपोर्ट : शीतल प्रसाद सरोज

मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे स्व. गुरुदास कामत के परिजनों की ओर से 1 सितंबर,शनिवार को शाम 5 बजे से रात 7 बजे तक विले परले ( प.) के रोड नं.1, मीठीबाई कालेज के सामने स्थित मुकेश आर.पटेल ऑडिटोरियम में शोकसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें स्व. कामत को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
स्व.कामत की पत्नी माहरुख पुत्र डॉ. सुनील गुरुदास कामत और कांग्रेस परिवार की ओर से छपे कार्ड में शुभचिंतकों से अपील की गई है कि वे समय पर उपस्थित होकर अपने प्रिय नेता के प्रति सम्मान व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दें। इस कार्यक्रम को लेकर जनचर्चा है कि शोकसभा में विरोधी गुट यानि कि कांग्रेस कमेटी, मुंबई अध्यक्ष संजय निरुपम एण्ड कंपनी अपेक्षित नहीं है। इसके पीछे कामत समर्थकों का कहना है कि कामत साहब जब जिंदा थे, तब निरुपम एण्ड कंपनी ने उन्हें उपेक्षित कर रखा था, जिससे उन्हें काफी दुःख था। गौरतलब है कि कामत विरोधी गुट की ओर से इससे पहले यानि कि सोमवार को शाम अंधेरी ( प.) के ओशिवारा स्थित एच.एम. वी.पी. स्कूल परिसर में स्व. कामत के निधन के बाबत शोकसभा आयोजित थी, जिसमें कामत समर्थकों ने भाग न लेकर उसका वहिष्कार किया था। जबकि शोकसभा में प्रदेश से लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए थे। विरोधी गुट की ओर से आयोजित शोकसभा में भाग न लेने वाले एक कामत समर्थक की जब प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि ‘ कामत साहब को लेकर आज जिस परिस्थिति का निर्माण हुआ है,उसके लिए यही लोग जिम्मेदार हैं। अब शोकसभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ईश्वर इन्हें कभी माफ नहीं करेगा’।

Leave a Reply