भदोही-सुरियावाँ। सुरियावाँ क्षेत्र की तमाम जनता के लिए एक खुश खबरी है कि वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) तक जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस (अप और डाऊन दोनों) का ठहराव 05 जनवरी से सुरियावाँ रेलवे स्टेशन पर सुनिश्च हुवा है।
सोशल मीडिया पर बधाई के दौर को देखते हुए अजय मोदनवाल (मण्डल उपाध्यक्ष सुरियावाँ भाजपा) और आनन्द शुक्ला (केन्द्रिय कार्यालय भाजपा) से बात करने पर इस ठहराव की पुष्टि हुई है।
अजय मोदनवाल (मण्डल उपाध्यक्ष सुरियावाँ भाजपा) ने बताया कि उनकी सांसद श्री वीरेन्द्र सिंह ‘मस्त’ से बात हुई है, जो की अभी भी दिल्ली में ही है और परसों 05 जनवरी को सायं 05 बजे सुरियावाँ स्टेशन पर अधिक से अधिक संख्या में सभी कार्यकर्ता एकत्रित हो कर सांसद जी के साथ कामायनी एक्सप्रेस (अप और डाऊन दोनों) के ठहराव का स्वागत करेंगे।
कामायनी एक्सप्रेस (अप और डाऊन दोनों) के ठहराव से क्षेत्र की जनता में प्रसन्नता का माहौल है। अभी तक इस ट्रेन की यात्रा के लिए क्षेत्र की जनता को भदोही या जंघई जंक्शन जाना पड़ता था।
एक तरफ इस ठहराव के लिए क्षेत्र की जनता तमाम नेताओं रेल मंत्री, रेल राज्य मंत्री, सांसद वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’, और विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी सभी को हृदय से दुवाएं दे रही है, और इस ठहराव को 2019 का तोहफा मान रही है। वंही दुसरी तरफ कुछ राजनैतिक विद्वान इसे राजनैतिक छलावा भी कह रहे हैं, उनके अनुसार अभी 6 महीने के लिये केवल प्रयोग के तौर पर अस्थाई ठहराव है, तब तक लोक सभा चुनाव 2019 सम्पन्न हो चुका होगा।