भदोही। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों को शनिवार को जिले में जगह-जगह कैंडल मार्च निकालकर व मौन रखकर अश्रुपूरित श्रध्दांजलि दी गई।
शनिवार की शाम कोइरौना थाना क्षेत्र के मठहा चौराहे पर एकत्र हुए सैकड़ों युवाओं ग्रामीणों व समाजसेवियों ने कैंडल मार्च निकालकर जवानों के शहादत पर नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया। युवा संग ग्रामीणों तक भारतीय तिरंगे के साथ कैंडल यात्रा निकालकर भारत की एकजुटता एवं अदम्य साहस का भी संदेश दिया।
इस दौरान हर किसी ने इस कायराना हमले की निंदा करते हुए कहा कि अब सब्र का बांध टूट चुका है। सरकार को आतंकवादियों सहित सरपरस्ती देने वाले पाक को भी सबक सिखाना चाहिए। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों को नमन किया गया। वहीं आतंकवाद के विरोध में नारे लगाए गए। गम के बीच लोगों द्वारा लगाए गए वंदे मातरम व भारत माता की जय के जोशीले उद्घोष में आक्रोश व बदले की आग साफ धधकती दिख रही थी।
इस मौके पर वेद प्रकाश दुबे उर्फ (ननकाई) दुबे, पवन सिंह, नन्हे सिंह, हसनैन अली, मनोज तिवारी, अरविंद पाण्डेय, राजेश तिवारी, गोल गुरु, पंकज सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अमीन नीरज सिंह, शारदा सिंह, नागेश शुक्ल सहित भारी संख्या में लोग रहे उपस्थित रहे।