उत्तर प्रभा संस्था और स्व. डी.के. मिश्रा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मालाड पूर्व स्थित शारदा हाल में आयोजित समारोह में नवनिर्वाचित विधायक (विधान परिषद) कपिल हरिश्चंद्र पाटिल का जोरदार सत्कार किया गया. कार्यक्रम के शुरुवात में हास्यकवि सुरेश मिश्र एवं महेश दुबे ने अपनी कविताओं एवं गीतों से उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों का स्वागत किया गया. सत्कार के बाद उपस्थितों को संबोधित करते हुए कपिल पाटिल ने कहा कि शिक्षकों ने मुझे तीसरी बार विजयी बना कर मेरी जिम्मेदारी और बढ़ा दी. इस चुनाव में सत्ता पक्ष ने धन-बल दोनों का प्रयोग किया, लेकिन शिक्षक पूरी ईमानदारी के साथ मेरे साथ खड़े रहे. सत्तापक्ष का प्रलोभन भी काम नहीं आया.
उन्होंने कहा कि इस समय शिक्षा क्षेत्र संकट में है. अध्यापकों पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है, लेकिन उनकी सुविधाओं में वृदि्ध नहीं हो रही है. पाटिल ने कहा कि मैं उत्तर भारतीयों के सम्मान में हमेशा आगे रहता हूं. मनसे द्वारा उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले के विरोध में मैं विधानसभा में आवाज उठायी. उस समय कई विधायकों ने कहा कि मराठी वोटर आप से दूर हो जाएंगे, मैंने उन्हें उत्तर दिया कि मैं हिंसा का साथ नहीं दे सकता. धीरे-धीरे मेरे विचारों से सहमति जताई।
पाटिल के अलावा समारोह अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी, नेत्र विशेषज्ञ एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. श्याम अग्रवाल, डा. राधेश्याम तिवारी, विजय नारायण पंडित. डा. ह्रदयनारायण मिश्रा देवेंद्र तिवारी आदि ने उपस्थितों को संबोधित किया. इस अवसर पर पंकज मिश्रा, राधेश्याम मिश्रा, चंद्रकांत चमनकर, भोजने साहब, मुन्ना मिश्रा, श्रीकांत मिश्रा, मगन तिवारी, राजेंद्र मिश्रा, बलराम सिंह, राम गुप्ता, प्रो. अरुण मिश्रा, डा. विकास मिश्रा, डा. प्रणव काबरा, नगरसेवक विरेंद्र चौधरी. हर्षद मेहता, एड. पियूष शाह आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था अध्यक्ष डा. अमर डी. मिश्रा, संतोष होलंब,पवन शुक्ला, भानु सिंह, सिद्धांत सिन्हा, संदीप पांडेय, रविंद्र तिवारी, गुलाब सिंह, संदीप नारायण पांडेय, बबलू मिश्र. नागेन्द्र तिवारी ने अथक परिश्रम किया।