मोढ़। शॉर्ट सर्किट से काम करना हुआ दूभर बताया जाता है कि काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक में बैट्री, यूपीएस, सीसीटीवी कैमरा तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हमेशा खतरे की जद में है। ना तो कहीं पर वायरिंग किया हुआ है, सारे तार बिखरे हुए हैं। यूपीएस बैटरी फर्श पर रखी हुई है। जिससे आए दिन यह समस्या उत्पन्न होती रहती है इधर कई दिनों से बैंक कर्मचारी बहुत ही परेशान है।
शॉर्ट सर्किट की वजह से मंगलवार को पूरा सिस्टम बंद हो गया तथा बैंक में कामकाज भी ठप हो गया है। जब इसके बारे में बैंक के सहायक प्रबंधक रोहित मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अधिकारियों के उपेक्षात्मक रवये से ब्रांच में न तो फर्नीचर का काम हो पा रहा है ना वायरिंग का सारी तार बिखरे पड़े हैं जिससे किसी भी दिन बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती।
उन्होंने कहा कि इस तरह की समस्या से आए दिन काम प्रभावित होता रहता है। जिससे पब्लिक भी परेशान होती है।आए दिन कर्मचारियों से पब्लिक का काम को लेकर नोकझोंक होती रहती है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाय।
बहुत खूब