मृतक पत्रकार व उनके भाई को पत्रकारों ने दी सच्ची श्रद्धांजलि
सीएम मृतक के परिजनों को दे मुआवजे के रूप में 25-25 लाख रुपया
रिपोर्ट: विनय मौर्या
वाराणसी। पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम कचहरी मुख्यालय पर एक आपात बैठक बुलाई गई।जिसमें उपस्थित पत्रकारों ने सहारनपुर में पत्रकार आशीष कुमार व उनके भाई आशुतोष कुमार की गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के मामले में गहरा दुख प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित पत्रकारों ने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग किया है कि मृतक पत्रकार के परिजनों को 25 25- लाख रुपए मुआवजे के रूप में देने के साथ हत्या आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करे ताकि कोई भी पत्रकारों की तरफ नजर उठा कर देख न सके।
पत्रकारों ने कहा कि आज देश का चौथा स्तंभ खतरे में है, जिसे बचाने के लिए पत्रकार समाज को आपसी भेदभाव भुलाकर सामने आना होगा। पत्रकारों ने बैठक में निर्णय लिया कि पत्रकार प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारी और सदस्य पीएम और सीएम के नाम से पोस्टकार्ड खत लिखेंगे।जिसपर हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के साथ मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग करेंगे। बैठक में पत्रकारों ने एक स्वर से कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार पत्रकारों के लिए किसी ऐसे सेल का गठन करे जो पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न व अत्याचार के मामले में त्वरित कार्रवाई करें।
पीपीसी के प्रदेश संयोजक विनय कुमार मौर्या, प्रदेश संरक्षक डॉ वरुण उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह, पूर्वांचल प्रभारी पवन कुमार त्रिपाठी, प्रदेश संगठन मंत्री मदन मोहन शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष रेवती रमण शर्मा, जिलाध्यक्ष पवन पांडे, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे, जिला संयोजक पंकज चतुर्वेदी, जिला सलाहकार सचिव बृजेश ओझा, जिला संगठन मंत्री कृष्णा सिंह, रामबाबू यादव, मनजीत पटेल, युसूफ खान, राजू प्रजापति, दिलीप प्रजापति, जाहिद अली, दिलशाद अहमद, मनीष रावत, मंसूर आलम, आनंद तिवारी, धर्मेंद्र पांडे, धनंजय शर्मा, अजीत नारायण सिंह, संजय सिंह, लवकेश पांडे, कामाख्या पांडे, विवेक यादव, गुड्डू हाशमी, कमलेश केसरी, रवि प्रकाश बाजपाई, रामाश्रय मिश्र, प्रशांत पांडे, जमील अख्तर, सुधीर गुप्ता, उमेश उपाध्याय, त्रिपुरारी यादव, संतोष दुबे, अवनीश दुबे, विनय पांडे सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।