भदोही – पुलिस-प्रशासन की भूमिका चुस्त-दुरुस्त करने के लिए आखिरकार पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने कई थानों के नेतृत्व में नववर्ष दिवस पर फेरबदल कर दिया। ऐसे में धार्मिक ध्वजवाहक क्षेत्र बतौर सुप्रसिद्ध ऊंज थाना क्षेत्र के सुरक्षात्मक नेतृत्व की जिम्मेदारी प्रदीप आर्य को मिली है। यहां उन्होंने चार्ज लेते ही यह स्पष्ट किया है कि सर्वधर्मीय सद्भावना ही लक्ष्य होगा और शांति भंग का प्रयास करने वाले अधर्मियों को सलाखों तक कानूनी ढंग से पहुंचा दिया जायेगा।
गौरतलब है कि काशी-प्रयाग मध्य स्थित ऊंज थाना अंतर्गत चोरी के कई मामलों का पर्दाफाश करने में पूर्व थानेदारों को कोई विशेष सफलता हाथ नहीं लगी है। यहां रात में जिस डगर पर थानेदार स्वयं रात्रि १२ से २ पेट्रोलिंग करते आये हैं, उसी क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़क पर ही रात में शटर तोड़कर लाखों की चोरी के मामलों की गुत्थी पिछले ३ थानेदार सुलझा नहीं पाये हैं। थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबासनगर नगर से अकोढ़ा गांव के बार्डर तक यहां के विधायक विजय मिश्रा द्वारा सुसज्जित सड़क जहां एक विशेष विकास की ख्याति है, वहीं दर्जनों गांवों को समेटनें वाले इसी मार्ग पर सर्वाधिक हाईस्पीड वाहन दुर्घटनायें भी होती रही हैं। इस सड़क पर ‘धूम मचा दे’ की स्टाईल में मोबाइल छीनैती का मामला भी थाने की फाइलों में बिना खुलासे के कैद है। ऊंज थाना द्वारा हाइवे पर भदोही जनपद प्रवेश एवम् प्रयागराज जनपद प्रवेशद्वार पर जब सक्रियता बढ़ती है तो पशु तस्कर प्रयागराज के हंडिया थाना अंतर्गत इमामगंज चौकी को भेदते हुये रोही – पिलखुना, सुबासनगर होते हुये वहीदा की ओर बढ़ते हैं। पिछले वर्ष में दो बार ऊंज थाना पुलिसकर्मियों पर पशु तस्करों ने गाड़ी चढ़ाने की नाकाम कोशिश भी की थी। अकोढ़ा-रोही चौराहा से सुबासनगर नगर तक जंगी मुकाबला भी किया था लेकिन पीआरव्ही एवम् थाना टीम ने जान जोखिम में डालकर भी पशु तस्करों को गाड़ी सहित गिरफ्त में लिया था।
पूर्व घटनाओं की भी सुलझेगी गुत्थी.
ऊंज थाना क्षेत्र में पुलिसिया सक्रियता पर विशेष ध्यान देते हुये पूर्व घटनाओं की सुलझाने हेतु प्रयासरत रहते हुये शांति बहाल नीति पर कार्य करने का दावा करते हुए थानाध्यक्ष प्रदीप आर्य ने ‘हमार पुर्वांचल’ से बातचीत में स्पष्ट किया कि ‘सभी धर्मों की भावनाओं का सम्मान करने के साथ सभी स्थानीय धार्मिक आयोजनों में पुलिस बल क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ सदैव सुरक्षात्मक सहभागिता सहयोग करेगी। ऐसे में यदि कोई राजनीतिक द्वैषवश धार्मिक विषमता का मंसूबा रखता है तो उसे कतई बख्शा नहीं जायेगा। शांति भंग का प्रयास करने वाले अधर्मियों को कानूनी ढंग से सलाखों में पहुंचाया जायेगा।
सर्वोत्तम सुरक्षा ही हमारा ध्येय.
वाराणसी, जौनपुर, बलिया के बाद भदोही जनपद में खाकीधारी डियुटी बजाने वाले प्रदीप आर्य को अनुभवी थानेदार बताया जा रहा है। ज्ञानपुर रेंज सीओ यादवेन्द्र यादव कहते हैं कि ऊंज थाना क्षेत्र में इससे पूर्व सत्यनारायण मिश्रा का भी काफी सफल एवम् सक्रिय कार्यकाल रहा है और अब चौरी थाना क्षेत्र में कई आपराधिक मामलों की गुत्थी सुलझाकर आये प्रदीप आर्य की भूमिका ऊंज थाना प्रभारी बतौर विशेष दायित्ववान होगी। इसके साथ क्षेत्राधिकारी बतौर सदैव उपलब्ध रहने का दावा करते हुए सीओ श्री यादव ने स्पष्ट किया कि ‘सर्वोत्तम सुरक्षा ही हमारा ध्येय’ की भूमिका होगी।