Home भदोही काशी-प्रयाग मध्य – मार्गदर्शक मौन हो गये, दुखी हुये प्रबंधक..

काशी-प्रयाग मध्य – मार्गदर्शक मौन हो गये, दुखी हुये प्रबंधक..

भदोही – काशी-प्रयाग मध्य का केन्द्र कहे जाने वाले अकोढ़ा-रोही के आसपास क्षेत्रों में २०१८ की विदाई गमगीन हो गई। यहां एक मार्गदर्शक वयोवृद्ध के निधन से दिनभर अंत्येष्टि कार्य में गांव-समाज सम्मलित रहा।

गौरतलब है कि पं. ‘राम तवंकल इण्टर कालेज रोही’ के अध्यक्ष 95 वर्षीय वयोवृद्ध ऋषिराम शुक्ल का उनके पैतृक आवास रोही में २०१८ के आखिरी सुर्योदय से पूर्व निधन हो गया। सुबह करीबन ४ बजकर ३० मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली। इस दौरान कालेज में शोक सभा कर दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की गई।

पुश्तैनी घाट पर दाह संस्कार..

भले ही उम्र का ऐ आखिरी पड़ाव था लेकिन गांव-समाज का हृदयतल शोकाकुल हो गया।
अन्त्येष्टि यात्रा में शामिल राजेश दूबे (कालेज प्रबन्धक) ने श्रद्धांजलि शब्दावली में बयां किया कि ‘हमारे पिता तुल्य शैक्षणिक के साथ सामाजिक-धार्मिक मार्गदर्शक मौन हो गये, जिसका दुख हमें सदैव रहेगा।’ पुश्तैनी गंगा तट के कलिंजरा घाट पर उनके बड़े पुत्र केशरी शुक्ल ने शास्त्रार्थ मुखाग्नि विधि पूर्ण किया।

गांव-समाज ने दी अंतिम विदाई..

शिवशंकर पाण्डेय, पं. घनश्याम त्रिपाठी,रामासिंह, शिवमंगल सिंह, अशोक (छटंकी महराज), गोली शुक्ल, शिवशंकर शुक्ला सहित विनय त्रिपाठी ‘सेनानी’, इंद्रपाल सिंह, विनोद जायसवाल (अकोढ़ा प्रधान), काशीनाथ शुक्ल,दानपाल सिंह,पारस नाथ शुक्ल,कमलाकान्त शुक्ल,राजपति सोहगौरा, डाक्टर शुक्ला, अजय त्रिपाठी, श्याम सुंदर शुक्ला, मातिवर शुक्ला, अजय शुक्ला के साथ सर्वश्री रोही शुक्लान, पूरेभान, अकोढ़ा, चकसारनाथ,मोहनपुर, पूरेमटुक आदि गाँवो के आलावा अंतिम विदाई में सैकड़ों महानुभाव शामिल थे।

1 COMMENT

Leave a Reply