Home भदोही काशी-प्रयाग मध्य – पढ़िये..भदोही जनपद की बची लाज, ‘गोल्ड’ से ‘बोल्ड’ मिर्जापुर

काशी-प्रयाग मध्य – पढ़िये..भदोही जनपद की बची लाज, ‘गोल्ड’ से ‘बोल्ड’ मिर्जापुर

भदोही – मण्डलीय खेलकूद प्रतियोगिता 2018-19 में यूपीएस घोरहा ज्ञानपुर के बच्चों का दबदबा हमेशा की तरह कायम रहा, जिले के सम्मान चैम्पियन शिप में उतरी तंदरूस्त टीमों ने मानों जनपद की लाज बचा ली।

गौरतलब है कि खोखो बालक वर्ग में एक बार पुनः अपना जलवा बिखेरते हुए यूपीएस घोरहा ज्ञानपुर भदोही के बच्चों ने गोल्ड जीतकर जहां अपना वर्चस्व कायम रखा, वहीं जूडो में यूपीएस घोरहा की बालिका ने प्रथम स्थान लाकर जिले का मान सम्मान बढ़ाया। इसके साथ ही बालक वर्ग हैंडबाल में द्वितीय,बालिका वर्ग हैंडबाल में द्वितीय, फ़ुटबाल में बालक वर्ग में द्वितीय,फुटबाल बालिका वर्ग में द्वितीय तथा खोखो बालिका वर्ग में निर्णायकों के गलत निर्णय के कारण एक प्वाइंट से द्वितीय। यहां देखा जाय तो कुल मिलाकर आल ओवर चैम्पियन शिप में 50 अंक अपने जिले को यूपीएस घोरहा के बच्चों ने दिया, जबकि जिले को 218 अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रहना पड़ा।

मिर्जापुर तीसरे स्थान पर

पहला स्थान सोनभद्र का रहा जबकि भदोही जिले के खिलाड़ियों ने ऐसा झटका दिया कि तीसरे स्थान पर मिर्जापुर जिले को संतोष करना पड़ा। जिले सम्मान बढ़ाने हेतु यूपीएस घोरहा ज्ञानपुर भदोही के बच्चों को जहां चौतरफा बधाइयाँ मिल रही हैं, वहीं प्रधानाचार्य मर्याद प्रसाद की पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी खुशियों का ठीकाना नहीं है। प्रधानाचार्य कहते हैं कि पीटीआई जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व राज्यस्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में एक बार पुनः यूपीएस घोरहा के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। यह हमारे लिए शैक्षणिक एवम् खेलकूद प्राथमिकता स्तर पर गौरवान्वित क्षण है।

Leave a Reply