Home भदोही काशी-प्रयाग मध्य – सफल यज्ञ-हवन के बाद ‘एमपी’ बुलाए गये ये दिग्गज...

काशी-प्रयाग मध्य – सफल यज्ञ-हवन के बाद ‘एमपी’ बुलाए गये ये दिग्गज कांग्रेसी!

हमार पूर्वांचल
भदोही न्यूज़

भदोही: काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के ‘बेहतर भारत अभियान’ को सामाजिक-धार्मिक प्रतिसाद चौतरफा मिल रहा था। इसी दौरान विभिन्न राज्यों से चुनावी दौरा करके गृह जनपद भदोही उपाध्यक्ष राजेश दूबे लौटे ही थे कि अभियान की सफलता के लिये काशी प्रयाग मध्य के पुश्तैनी मकान त्रिलोकी धाम (पूरेभान) पर यज्ञ-हवन भी करने बैठ गये। ऐसे में ब्राम्हण समाज सहित सर्व समाज का स्नेह-प्यार आशिर्वाद से गौरवान्वित थें। अब खबर मिल रही है कि काशी-प्रयाग मध्य के इस दिग्गज कांग्रेसी नेता को सर्वप्रथम मध्य प्रदेश से नेताओं ने जीत के बाद निमंत्रण भेजा है।

यज्ञ-हवन का शास्त्रार्थ प्रतिसाद..

यहां यज्ञाचार्य बतौर सुप्रसिद्ध शास्त्रवाहक सोहगौरा नगर के पुश्तैनी पुरोहित सम्मानीत पं. सूर्यप्रकाश पाण्डेय द्वारा यज्ञ-हवन संपन्न कराया गया था, जहां सैकड़ों सम्मानीय सामाजिक-धार्मिक महानुभावों की उपस्थिति ४-५ दिसंबर को हुई थी। अब यहां माना जा रहा है कि धार्मिक पथमय शास्त्रार्थ यज्ञ-हवन का प्रतिसाद मिला। इसी के साथ ‘बेहतर भारत अभियान’ की सफलता का आगाज हुआ और कांग्रेस की विभिन्न राज्यों में चुनावी जीत हुई।

मध्य प्रदेश से आया निमंत्रण..

चुनावी दौरे से लौटकर शास्त्रार्थ यज्ञ-हवन की आयोजन की चर्चा दूर-दराज तक धार्मिक संदेश लेकर पहुंची। इसी दौरान ‘हमार पुर्वांचल’ से बातचीत में भदोही कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेश दूबे ने खबर की पुष्टि करते हुये कहा कि ”चुनावी जीत के उपरांत कई कांग्रेसी दिग्गज नेताओं ने मध्य प्रदेश पहुंचने का निमंत्रण दिया। यह हमारे भदोही जिले एवम् काशी-प्रयाग मध्य के लिए गौरवान्वित क्षण है, और यहां के जनमानस का स्नेह-प्यार आशिर्वाद लेकर मध्य प्रदेश जा रह हूँ, जहाँ सरकार का गठन होगा लेकिन अब कारंवा चल चुका है और उत्तर प्रदेश भी 2019 में ‘बेहतर भारत अभियान’ को सम्मानित करके केंद्रीय सत्ता हेतु कांग्रेस को मौका अवश्य देगा, यह हमें पूर्ण विश्वास है।”

हमार पूर्वांचल

 

Leave a Reply