काशी-प्रयाग मध्य – हमारे समाज में भले ही कुछ शिक्षित समाज के लोग बहू को बेटी की तरह मान-सम्मान एवम् दुलार देते हैं लेकिन कभी-कभार ऐसे मामले आ ही जाते हैं, जिसे सुनकर गांव-समाज को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। ऐसा एक मामला सामने आया काशी-प्रयाग मध्य के जंगीगंज (कोईरौना) स्थित सगरा गांव से। यहां के पुश्तैनी निवासी डाक्टर प्रेम शंकर दूबे पर मुंबई में बहू को प्रताड़ित करने का मामला दर्ज हुआ है।
गौरतलब है कि भदोही जनपद के जंगीगंज (कोईरौना) सगरा गांव के प्रेम शंकर दूबे एवम् उनके लड़के विनय दूबे मुंबई से सटे मीरा-भायंदर के ११/१२, महेश नंबर – २, जनता नगर इलाके में रहते हैं। यहीं इनकी बहू भी रहती है। खबर मिली है कि मिर्जापुर की बेटी उपासना दूबे को काशी-प्रयाग मध्य का ऐ परिवार प्रताड़ित कर रहा है।
बहू पहुंची पुलिस थानें…
इतना ही प्रताड़ना की हद पार होते देख बहू उपासना दूबे ने अपने ससुर प्रेम शंकर दूबे के साथ देवर पर भी विभिन्न तरह की यातनाओं से त्रस्त होकर भायंदर (प.) पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि प्रेम शंकर दूबे एक पेशेवर डाक्टर जो कि मुंबई के ग्रांट रोड में प्रैक्टिस करते हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि मिर्जापुर के गौरा गांव की बेटी को और अपनी बहू को डाक्टर परिवार इतना क्यों प्रताड़ित कर रहा है कि मामला पुलिस स्टेशन पहुंच गया।
डाक्टर साहब दे रहे हैं टेंशन..
यहां गांव-समाज के लोगों में इस मामले की चर्चा तेज है कि एक शिक्षित डाक्टर अपनी बहू उपासना को इतना टेंशन क्यों दे रहा है कि पुलिस की रपट में लिखवाया गया है कि किसी भी अनहोनी घटना के लिये ऐ डाक्टर साहब का परिवार स्वयं जिम्मेदार होगा। खैर..मिर्जापुर और काशी-प्रयाग मध्य के दोनों गांव के कुछ लोग इस मामले को रफा-दफा करवाने हेतु पारिवारिक-रिश्तेदारी बतौर प्रयास कर रहे हैं लेकिन मामला मुंबई होने के कारण सफलता हाथ नहीं लग रही है। खैर..इस मामले में विभिन्न आरोपों से घिरे डाक्टर प्रेम शंकर दूबे से इस संवाददाता ने ९०८२५३९७२३ पर संपर्क करके प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
[…] […]