कल्याण:पूर्व के कोलशेवाङी परिसर से सटे दुर्गामाता मंदिर रोड पर स्थित बयोवृद्ध रामचन्द्र पाण्डेय उर्फ चाचाजी के कार्यालय मे दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के भक्तगणो हेतु काशी मध्य प्रयाग स्थित अकोढा गाँव के सोहगौरा परिवार के तरफ से 125000 की संख्या मे श्री हनुमान चालीसा पाठ की प्रतिलिपी उपलब्ध करायी गयी जिसका विमोचन चाचाजी के ही कर कमलो से 2 अक्टूबर को शाम 7 बजे महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर कराया गया।
गौरतलब हो कि इस अवसर पर आर.टी.आई कार्यकर्ता विनोद तिवारी के अलावा पत्रकारिता जगत के शैलेश तिवारी, नवीण पाण्डेय, सुरेश चौहान, पंडित आशीष दुबे,जीतु मिश्रा एवं सुनिल तिवारी बहुरूपीय आदि भी उपस्थित थे।
बतातें चलें कि सृजन संस्था के अध्यक्ष का पद पिछले कई वर्षो से सुशोभित कर रहे चाचाजी के हाथो पुस्तक लोकार्पण का यह पहला मामला नही है, इससे पहले भी श्री पाण्डेय समाज सेवाओ हेतु बहुत पहले से ही तटस्थ रहते है और होली स्नेह सम्मेलन तथा रामकथा या भागवत कथा का रसबरसात कराकर श्रद्धालूजनो को तृप्त कराकर पुण्यलाभ अर्जित करते रहते है।