Home भदोही काशी-प्रयाग मध्य – ‘मेला’ में ‘ठेला’ सजाओ, प्रोत्साहित ‘इनाम’ पाओ.

काशी-प्रयाग मध्य – ‘मेला’ में ‘ठेला’ सजाओ, प्रोत्साहित ‘इनाम’ पाओ.

hamarapurvanchal

भदोही – काशी-प्रयाग मध्य में ऐतिहासिक ‘आश्विन पुर्णिमा महोत्सव’ मेला का १२३वां वर्ष है, जहां धार्मिक-सांस्कृतिक का ऐसा माहौल मिलता है कि बचपन-पचपन नहीं बल्कि ‘पचासी’ वाले बुजुर्ग भी बचपना की याद में जलेबी के ठेले पर पहुंच ही जाते हैं। यहां खबर मिली है कि इस बार मेला में ठेला सजाने वाले दुकानदारों को भी विभिन्न ‘इनामों’ से ‘प्रोत्साहित’ किया जायेगा।hamarapurvanchal

गौरतलब है कि भदोही जनपद के तहसील ज्ञानपुर अंतर्गत अकोढ़ा गांव है, जहां ‘आश्विन पुर्णिमा महोत्सव’ मेला समयानुसार आकर्षक केन्द्र के निखार की हरियाली बयां करता है। वर्तमान भदोही भाजपा अध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक के गांव का यह मेला १२३वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। स्थापना सन् १८९५ में हुआ था लेकिन पुश्तैनी पुर्वजों में से मुख्य संस्थापक कौन था.. इसे लेकर अकोढ़ा ब्राम्हण समाज में विभिन्न भ्रांतियां हैं लेकिन अधिकांश बुजुर्गों एवम् युवाओं के शोध से इसका कर्णधार तत्कालीन लुलई प्रसाद पाठक को ही माना जाता है।hamarapurvanchal

संकल्पश्रेष्ठ ‘श्रीराम-जानकी चबूतरा’…

सामाजिक-सांस्कृतिक अलख के साथ धार्मिक अलख जगाने हेतु उक्त दौरान भी तत्कालीन युवाओं ने ‘रामलीला’ सहित विभिन्न आयोजनों का प्रयास किया लेकिन निरंतरता सिर्फ ‘श्रीराम चरित मानस पाठ’ यज्ञ- हवन में ही सिद्ध हो पाई। २५ वर्षों तक निरंतर ‘मानस पाठ’ का संकल्पबद्ध नेतृत्व करने वाले बंसराज पाठक ने अब युवाओं को नेतृत्व सौप दिया है। बंसराज पाठक को यहां गांव-समाज द्वारा ‘श्रीराम चरित मानस पाठ’ समर्पित करके धार्मिक पथमय श्रेष्ठ सम्मान दिया गया, जिसके बाद युवाओं ने गांव-समाज के स्वेच्छा दान-दायित्व से ‘मातृभूमि संकल्प’ के माध्यमश्रोत ‘श्रीराम-जानकी चबूतरा’ दिव्य जिर्णोद्धार में सफलता हासिल की है।hamarapurvanchal

सम्मानीय उपहारों से सम्मान..

‘श्रीराम जानकी चबूतरा’ पर २३ अक्टूबर की सुबह शुभारंभित होने वाले ‘श्रीराम चरित मानस पाठ’ के दौरान जहां जिले सहित दूर-दराज के रामायणी कलाकार संगीतमय धार्मिक सुर की छटा बिखेरेंगें, वहीं आवंतुक भक्तगणों का भी निरंतर विशिष्ट सम्मान जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि इस वर्ष समयानुसार जलपान एवम् महाप्रसाद भंडारा की व्यवस्था भी सुनियोजित है। इसके साथ ‘मातृभूमि संकल्प’ के युवा नेतृत्वकार सुरेन्द्र पाठक (गुड्डू) के मुताबिक २४ तारीख की ‘मेला’ में ‘ठेला’ लगाने वाले दुकानदारों को टार्च, मिक्सर सहित विभिन्न उपहारों से प्रोत्साहित किया जायेगा।

Leave a Reply