Home वाराणसी काशियाना फाउण्डेशन ने आयोजित किया दिव्यांगता पर संगोष्ठी

काशियाना फाउण्डेशन ने आयोजित किया दिव्यांगता पर संगोष्ठी

599
0

दिनांक 16 जून 2018 को छात्र अधिष्ठाता कार्यालय बीएचयू में दिव्यांगता के 21 प्रकार विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन भारत सरकार डॉ. कमलेश कुमार पांडेय और विशिष्ट अतिथि भाजपा विधायक रोहनियां सुरेन्द्र सिंह जी, भारत सरकार के केंद्रीय सलाहकार डॉ उत्तम ओझा जी, डीन ऑफ स्टूडेंट डॉ एम.के सिंह,जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश मिश्रा जी,कैंट co राकेश नायक जी और काशी विद्यापीठ प्रोफेसर डॉ सुनील मिश्रा जी,युथ आइकॉन राकेश रोशन जी और कई अन्य अतिथिगण उपस्तिथ रहें।

इस दौरान काशियाना फाउंडेशन की और से मुख्य अतिथि को अशोक का पेड़ भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संयोजन दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड भारत सरकार के सदस्य डॉ. उत्तम ओझा ने और कुशल संचालन डॉ. सुनील मिश्रा ने और धन्यवाद ज्ञापन डीन ऑफ़ स्टूडेंट डॉ. एमके सिंह ने किया। इस अवसर पर काशियाना फाउंडेशन के ओर से सुमित सिंह ने फाउंडेशन के विचार को रखा। इस दौरान काशियाना फाउंडेशन की और से आशीष राय,सुमित यादव,भावेश सेठ, धनंजय कुमार यादव, बृजेश, आशीष गुप्ता,शुभम सिंह ,ऋषि अवस्थी,आदि लोग उपस्तिथ रहें। में तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ मिशन रामकिशन से डॉ अतुल और उनके टीम को, सहायम फाउंडेशन से विकाश मिश्रा विद्रोही जी और उनके टीम को, वस्त्र दान फाउंडेशन से सुधांशु जी और उनके टीम को, आर्यवर्त फाउंडेशन से अनुज कुमार पिन्टू जी को।

Leave a Reply