Home गुजरात जौनपुर के काशीनाथ करेंगे सूरत में मजदूर हित की रक्षा

जौनपुर के काशीनाथ करेंगे सूरत में मजदूर हित की रक्षा

1051
1

सूरत। आये दिन सूरत में हो रहे मजदूरों के अधिकारों के हनन को ध्यान में रखकर कांग्रेस पार्टी ने सूरत के मजदूरों को उनके अधिकारों की रक्षा के लिए असंगठित मजदूर संघ के माध्यम से जमीनी स्तर पर सूरत में कार्य करने का महत्व पूर्ण निर्णय लिया है। सूरत के मजदूर संगठन का प्रमुख काशी नाथ त्रिपाठी को बनाया गया है। काशीनाथ त्रिपाठी यूपी के जौनपुर जिले के मडियाहू क्षेत्र के कोहड़ा गांव के मूल निवासी है। काशीनाथ ने बताया कि सूरत में मजदूर यूनियन तो बहुत है पर मजदूरों के हितो की रक्षा के लिए कोई भी यूनियन मजबूती से सामने नहीं आते जिससे उनके अधिकारों को दबा दिया जाता है ।

इसके लिए कांग्रेस ने इस पहल के माध्यम से उनकी बातों को विधान भवन तक पहुचाया जा सकता है। 1 जुलाई को सूरत के पांडेसरा पानी टंकी के पास कॉमनुटी हॉल में all india unorgnized workers congres की हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अशोक पंजाबी की अध्यक्षता में इस बात की विशेष चर्चा हुई । बैठक में रोशन मिश्रा (सूरत जिला प्रभारी कांग्रेस), राज नारायण शुक्ला (अन्य भाषा भाषी महा मंत्री सूरत कांग्रेस), राजनाथ सिंह (अध्यक्ष;न्यू भारत मजदूर संघ), धनसुख सिंह राजपूत (वर्तमान कोर्परेटर पांडेसरा कांग्रेस), ममता दुबे (महामंत्री महिला मंडल सूरत कांग्रेस) तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

1 COMMENT

  1. सराहनीय पहल कांग्रेस द्वारा !
    आशा करते है मामले को ऊपर तक ले जाएंगे और जो भी मृतक है उनको उनका हक दिलवाने मे मदद करेंगे ! बसर्ते राजनीति न करे !
    अगर कांग्रेस इस कार्य को अंजाम दे मृतुकों का हक दिलाने मे सफल होती है तो पक्का 2019 मे इसका फायदा मिल सकता है सूरत की जनता का !

Leave a Reply