Home वाराणसी काशियाना फाउण्डेशन के दो वर्ष पूरे होने पर वाराणसी में विविध आयोजन

काशियाना फाउण्डेशन के दो वर्ष पूरे होने पर वाराणसी में विविध आयोजन

789
0
ganga aarti

जन जागरूकता व समाजसेवा को समर्पित सामाजिक संस्था काशियाना फाउण्डेशन के दो वर्ष पूरे होने पर वाराणसी के अस्सी घाट पर 26 मई को विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वाराणसी के अलावा चंदौली, भदोही, लखनउ, मुम्बई सहित विभिन्न क्षेत्रों की सामाजिक, राजनीतिक व साहित्यिक हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान जहां लोगों को सम्मानित किया गया वहीं कई कलाकारों ने अपनी कला से लोगों का मन मोहा।

काशियाना के आयोजन में अपनी कला प्रस्तुत करती कलाकर
काशियाना के आयोजन में अपनी कला प्रस्तुत करती कलाकर

सुबह—ए—बनारस के मंच पर हुये इस कार्यक्रम की शुरूआत मां गंगा की भव्य आरती के साथ हुई। तत्पश्चात भरतनाट्यम, सूफी कत्थक, सूफी गीत, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति हुयी। काशियाना फाउंडेशन ने कार्यक्रम के दौरान समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे युवा चेहरों को सम्मानित भी किया।

अतिथियों को सम्मानित करते सुमित सिंह
अतिथियों को सम्मानित करते सुमित सिंह

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को काशियाना फउण्डेशन की तरफ से आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के आयोजक स्टूडेंट एग्रीगेटर, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति, आकाश इंस्टीटयूट एवं सागर रत्न रेस्टोरेंट को भी सम्मान दिया गया।

वाराणसी में हुई दुर्घटना में मृतकों को काशियाना द्वारा दी गयी श्रद्धांजलि

मुख्य अतिथि कमिश्नर दीपक अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह रहे। इस मौके पर देव भट्टाचार्य, सुधीर मिश्रा, युवा भाजपा नेता आशुतोष सिंह आशू, प्रशस्ति तिवारी आदि संचालन फाउण्डर सुमित सिंह और धन्यवाद ज्ञापन अश्विनी सिंह ने किया। कार्यक्रम में शिरकत करने आये ह्यूमन टुडे व हमार पूर्वांचल के संपादक तथा पत्रकार प्रेस क्लब यूपी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सिंह, ह्यूमन टुडे के उप संपादक व अखिल भारतीय साहित्य संस्था के मुम्बई अध्यक्ष संतोष पाण्डेय व मुम्बई से आये वरिष्ठ पत्रकार अरूण कुमार मिश्रा ने काशियाना फाउझडेशन द्वारा संचालित जन सेवा व जन जागरूकता के कार्यक्रमों की सराहना की।

Leave a Reply