काशियाना फॉउंडेशन द्वारा आगामी दिनों में आयोजित नशामुक्त भारत कार्यक्रम के संदर्भ में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी से लखनऊ राजभवन में मिलकर उन्हें आमंत्रित किया..फाउंडेशन की टीम ने नशा मुक्ति को लेकर परिचर्चा किया जिसमें लोकसभा अध्यक्ष्य जी ने संस्था को बधाई दी और बताया कि नशा बंदी के लिए सबसे पहले नशा के मूल जड़ को समाप्त करना होगा,नशा कब,क्यों किन परिस्थिति में मनुष्य उसका पालन करता है उसको लोगों में जागरूकता लाकर समाज को जागरूक करना होगा।
संस्था के संस्थापक सुमित सिंह ने बताया कि नशा मुक्त भारत पर गांधीजी के विचारों से प्रेरित होकर पूरे भारतवर्ष के युवा नशा को अपने जीवन से कोसों दूर रखें जिसकी शुरुआत सांस्कृतिक राजधानी काशी से हो।जो कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है।प्रधान मंत्री जी ने कहा है कि गांधी जी के 150 वीं वर्षगांठ पर स्वच्छ भारत अभियान तभी सफल होगा जब देश के युवा नशा से दूर होंगे। गांधी जी जब चंपारण 1917 में पहली बार गये थे तभी उन्होंने नशामुक्त होने के लिए आह्वाहन किया था, चुकी देश को आज़ाद होने के लिए समाज को नशे से आजाद होना होगा। आज भारत को नशे से आजादी चाहिए इसी संकल्प के साथ हमारी संस्था राष्ट्रीय संगोष्टि का आयोजन पुरे भारत में कर रही है।
साथ में संस्था के उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, और लखनऊ प्रभारी आशुतोष सिंह मौजूद रहें।