Home मुंबई भारतरत्न वाजपेयी के जन्मदिन पर कवि सम्मेलन व पुस्तक लोकार्पण संपन्न

भारतरत्न वाजपेयी के जन्मदिन पर कवि सम्मेलन व पुस्तक लोकार्पण संपन्न

490
0

मुंबई । भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर दिनांक 25 दिसम्बर 2019 को उज्ज्वल भारत सेवा संस्था, मुंबई के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन तथा पुस्तक लोकार्पण समारोह में अजय बनारसी द्वारा लिखित पुस्तक ‘अभिशप्त श्यामला’ उपन्यास का भव्य विमोचन 25 दिसंबर 2019 शाम 6 बजे ‘वीनस कल्चरल एसोसिएशन हॉल’, उन्नत नगर, एस वी रोड, गोरेगाँव (पश्चिम) में आमदार विद्या ठाकुर, लखनऊ से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार श्री रवि मोहन अवस्थी, प्रबुद्ध साहित्यकार श्रीहरि वाणी (कानपुर), युवा साहित्यकार डॉ. शिवम तिवारी, आर. के. पब्लिकेशन के निदेशक रामकुमार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री जयप्रकाश ठाकुर के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। नारी सशक्तिकरण पर आधारित इस उपन्यास की प्रासंगिकता पर उपस्थित साहित्यकारों ने प्रकाश डाला। सूत्र संचालन युवा कवि पवन तिवारी ने किया। इस अवसर पर जवाहर लाल निर्झर, कुसुम तिवारी, डॉ. वर्षा सिंह, राज मिर्जापुरी, विनीत शंकर, पप्पू त्रिपाठी, प्रियंका चौहान, बाहुबली संगम,विक्रम सिंह, सारज नाथ शुक्ला आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संयोजन रमाकांत ओझा लहरी, शुभम भावे एवं आभार संगीता शुक्ला ने व्यक्त किया।

Leave a Reply