Home जौनपुर काव्‍यसृजन उत्तर प्रदेश इकाई व कुटीर संस्‍थान चक्‍के द्‍वारा कवि सम्मेलन

काव्‍यसृजन उत्तर प्रदेश इकाई व कुटीर संस्‍थान चक्‍के द्‍वारा कवि सम्मेलन

583
0

जौनपुर। जलालपुर के कुटीर संस्थान चक्के में कुटीर सं स्थान के संस्थापक यशस्वी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व.अभयजीत दुबे जी के 21वीं पुण्यतिथि के मौके पर एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।रायसाहब जी अध्‍यक्षता व निडर जौनपुरी जी के संचालन में लगभग 20 महाकवियों ने सुन्दर कविताएँ सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कवियों मेंश्रीमान कवि गण—

श्री–निडर साहब जी (पूर्व प्रधानाचार्य, कठिराँव), श्री–डा0 राम समुझ भाष्कर जी (आकाश वाणी वाराणसी), दरोगा अलाउद्दीन साहिब बनारसी जी, (चित्रकूट) डा0 राही जी (ताडी़ नेवादा वाराणसी), डा0 शिवानी सिंह जी (प्रोफेसर सिगरा मऊ), पारस नाथ सिंह जी (प्रवक्ता महरेंव कॉलेज), सोनम सरोज जी (आकाशवाणी कलाकार आजमगढ़), अरविन्द जौनपुरी जी (फिल्मकार लालपुर इ0), महेन्द्र बाबा जी (मोंजरा), राय साहब जी (सेगीता चायॅ संगीताचार्य, छतरीपुर), रामजन्म शरण जी (सरैयाँ), शोभनाथ पटेल जी (मेघपुर), छेदी लाल विवश जी (प्रधानाध्यापक, मईं), हसरत हुसैन जी (प्रधानाध्यापक, भडे़हरी), पारस बागी जी (आकाशवाणी, खालिसपुर फूलपुर), प्रियंका जी (वाराणसी), विनय “अकेला” जी (मझगवाँ कलाँ), उपस्थित होकर स्‍व.दूबेजी को आदरांजलि अर्पित की। अपने अध्यक्षीय भाषण में रायसाहब जी ने सभी कवियों की कविता पर प्रकाश डालते हुए काव्‍यसृजन के व उसकी उत्तर प्रदेश इकाई के कार्यकर्ताओं के कार्य की भूरि-भूरि प्रसंशा की। अंत में कुटीर संस्थान के प्रबंधक अजयेन्‍द्र दूबे जी ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्‍यक्‍त किया।

Leave a Reply