मुंबई : महानगर के अंधेरी एवं गोरेगांव जैसे रिहायसी इलाको में काव्यसृजन संस्था अबतक तकरीबन 68 बार हर महीने की दूसरे रविवार को शाम 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक काव्य प्रेमी जनो एवं रसिकजनो हेतु काव्यगोष्ठी मना चुका है जिसमे बीच बीच में विशेष शुअवसरो पर कविसम्मेलनो का भी आयोजन हुआ है जिसका साहित्य प्रेमियो के बीच काफी प्रतिसाद मिला है।
बता दें कि अब इसी क्रम में उक्त संस्था हिंद की आन बान शान नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर 23 जनवरी 2019 दिन बुधवार को दोपहर 3 बजे से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले स्थित जलालपुर के नजदीक मँजगवांकला गांव में काव्यगोष्ठी का यू पी में प्रथम आयोजन करने जा रहा है।
बतातें चलें कि शिवकुमारी शिक्षण संस्थान में आयोजित इस कार्यक्रम के संयोजक जनाब हसरत हुसैन जौनपुरी एवं विनय गुप्ता है जिनके प्रयासो से ही इतना बङा आयोजन रखा जा रहा है जिनलोगो ने जौनपुर, भदोही, चंदौली, प्रयागराज आदि अगल बगल के जिलो के भी कविजनो एवं साहित्य प्रेमियो से अनुरोध किए है कि इस साहित्यिक यज्ञ में जो भी शामिल होगा उन्हे मंच प्रदान करने की कोशिश की जाएगी और बाकीजनो के भी अमूल्य योगदानो को स्मरणीय रखा जाएगा।