भदोही। औराई थाना छेत्र के बाबूसराय में कावरिया लेन पर ही बाइक सवार कावरिया के धक्के से पैदल जा रहा कावरिया संतोष बिंद 18 पुत्र सतीश बिंद निवासी पिपरिस बीते रात 12 बजे के लगभग गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही बाइक सवार कावरिया के भी गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना मिल रही है, जिसका इलाज वाराणसी में चलने की सूचना मिल रही है। वही गम्भीर रूप से घायल पैदल कावरिया को औराई पुलिस जिला अस्पताल ले जा रहा था जहां उसकी रास्ते मे ही मौत हो जाने की पुष्टि हुई शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दिया।