कल्याण। भारत देश की आर्थिक राजनाधी मुंबई का पङोसी उपनगर पूर्व तरफ का वह इलाका जिसके तहत साईबाबा नगर, कैलास नगर, सहयाद्रिनगर सहित खङेगोलवली क्षेत्र के भी विभिन्न परिसरों मे बरसात का जब से आगाज हुआ है तब से यह सरकार अबतक के 2018 का सबसे बङा उपहार यह सरकार बिजली विभाग द्वारा उसके उपभोक्ताओ को दिला रही है।
5 जून की वह 11.50 बजे की रात क्षेत्र के निवासी महीनों तक नहीं भूल पायेंगे। जिस क्षेत्र के लाखों नौकरी पेशा तथा काम धंधेवाले प्रतिदिन मुंबई मे जाते है परंतु देर रात के 3 बजे के बाद तक भी क्षेत्र से बिजली गुल रहने के कारण नींद मे खलल के फलस्वरूप 6 जून को हजारों लोग अपने कामधंधो पर नहीं जा पाये। जो अच्छे दिनो ंवाली सरकार ऐसे लोगो का तो घरेलू बजट खर्च आदि बिगाङ ही रही है। साथ ही साथ देश की अर्थव्यवस्था से भी खिलवाङ करा रही है।
गौरतलब हो कि 2 जून से क्षेत्रों में बरसात का आगाज हो चुका है बावजूद इसके उष्ण भरी धरती को वातावरण मे ठंडक प्रदान करने मे अभी कम से कम दो सप्ताह भी लग सकते है ऐसे में जाहिर है पर्याप्त ठंडी के अभाव मे तथा लोडशेडिंग के कारण रोजमर्रा के कामगारो की नींद ही नही पूरी होगी, न ही मोबाईल आदि चार्ज रहेगा तो वे सब काम क्या खाक करेगें।
पिछले तीन चार दिनों से चल रहे लोडशेडिंग के नाट्क से जब बिजली विभाग मे इसका जायजा लेने के लिए फोन किया जा रहा था तो फोन नं की सेवाँए खंडित करने जैसे संदेश सुना रहे थे इसलिए उन सब नम्बरो से सम्पर्क भी नहीं हो पा रहा था ।
बता दें कि घर घर बिजली पहुँचा देने की दावा करने वाली यह सरकार हर घर तक बिजली पहुँचाई या नहीं बल्कि पहुँची हुई बिजली को भी मेन्टेन नही कर पा रही है जिसके कारण देर रात के लोडशेडिंग से क्षेत्रो मे सन्नाटो के बीच नौनिहालो के रोने की आवाज, बूढो के कराहने की आवाजे तथा घनघोर अंधेरे मे कुत्तो को भौकने की आवाजे सुनाई दे रही थी, अंततः तकरीबन आधी रात से गुल हुई बिजली 3.43 बजे रात को बहाल हो पायी।
Every year we have to face such problems with MSEB.
No solution