जनपद जौनपुर के मडियाहूं तहसील में स्थित के.डी.एस महाविद्यालय, सुबासपुर का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिबिर बलराम सिंह पुर्व माध्यमिक विद्यालय, शितलगंज में आयोजित किया गया है। 15 जनवरी को समस्त शिक्षकों और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संगीता सिंह की उपस्थिति में प्राचार्य डॉ.अर्चना पाठक ने हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं को शिबिर के लिए रवाना किया था। सात दिवसीय इस शिबिर के पहले दिन शिबिरार्थियों को शिक्षको द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व एवं उपयोगिता बतायी गयी।
दुसरे दिन शितलगंज बाजार के आस-पास स्थित गांवों में घुमकर शिबिरार्थियों ने शिक्षा के प्रसार हेतू सरकार द्वारा चलायें जा रहे सर्व शिक्षा अभियान का प्रचार-प्रसार किया। 17 जनवरी को शिबिर के तीसरे दिन प्राचार्य डॉ. अर्चना पाठक के निर्देशन में स्वच्छता अभियान रैली निकाली गयी। रैली शितलगंज बाजार से पाली हरिजन बस्ती, अहिरौली, देल्हूपुर, सोईथा, बदौवा से होते हुयें पुनः शिबिर स्थल तक पहुंची। रैली के दरम्यान शिबिरार्थियों द्वारा धार्मिक स्थलों सहित कई अन्य स्थलों की सफाई भी की गयी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट प्रतापनारायण तिवारी ने शिबिर में पहुंचकर शिबिरार्थियों को मिष्ठान वितरण किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ.सुधाकर त्रिपाठी, डॉ. अंजू पाण्डेय, डॉ.रविंद्र तिवारी, विष्णु त्रिपाठी, दिनेश दुबे, इंदुप्रकाश सिंह, सत्यप्रकाश यादव, राजेश श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश मिश्र आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संगीता सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।