Home चंदौली माता-पिता के मान सम्मान की गरिमा बनाये रखना ही सच्चे अर्थों में...

माता-पिता के मान सम्मान की गरिमा बनाये रखना ही सच्चे अर्थों में मानवाधिकार का संरक्षण है 

703
0
हमार पूर्वांचल

चंदौली (उत्तर प्रदेश): जनपद चंदौली में दिनांक 10 दिसंबर 2018 को प्रिन्स अशोका पब्लिक स्कूल नवही फत्तेपुर जनपद चन्दौली में मानवाधिकार C W A द्वारा हर्षोल्लाश पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आये पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि हमे घर से ही मानवाधिकारों की रक्षा का कार्य प्रारंभ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे समाज की बहुत बड़ी विडम्बना है कि आज का समाज बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना ही भूल गया है। बुजुर्ग माता-पिता आज अपने संतानों से ही दुख पा रहे है उन्हों ने आगे कहा कि यदि हमारे बुजुर्ग ही घर परिवार में दुखी रहेंगे तो मानव अधिकारों का घोर हनन है। गरीब लाचार बेवस लोगो का हमे सम्मान करना चाहिए। व्यक्ति की गरिमा और निजता अक्षुण होनी चाहिए। मानव हनन उत्तपिडन को रोकने के लिए अभी और समाज मे जागरूकता लाने की जरूरी है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा का अधिकार भी मानव अधिकार के अंदर संहित है। जिलापंचायत राज अधिकारी उमाशंकर मिश्रा ने कहा कि शौचालय निर्माण कराकर खुले में शौच से मुक्ति भी मानव अधिकार के क्षेत्र में आता है।

श्री संत त्रिपाठी पूर्व प्रोफेसर सकलडीहा डिग्री कालेज ने कहा कि निजता का अधिकार नीचता का अधिकार न बन जाय इस पर भी हमे ध्यान देने की जरूरत है। मेजर श्याम बिहारी सिंग ने अवधूत भगवान राम की बाड़ी को शायराने अंदाज में व्यक्त करते हुए कहा कि पूज्य बाबा जी इस लाइन को हमेशा गुनगुनाया करते थे कि इसी लिए तो बदनाम हो गए मेरे आसु मैं उनका हो गया जिनका कोई खेवन हार नही। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन के कार्यो पर प्रकाश डाला और कहा कि हमारा संगठन समाज के निचले तबके के व्यक्ति की पीड़ा को समझने और निराकरण करने का प्रयास करता है। वही राष्ट्रीय महासचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने विश्व मानवाधिकार मनाए जाने पर प्रकाश डाला।

डॉक्टर सरिता मौर्या ने महिला कल्याण और विधवाओं से संबंधित अधिकारों पर चर्चा की। कार्यक्रम की अद्ध्यक्षता अजय कुमार सिंह ने किया संचालन साहब सिंग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्द्यालय के प्रबंधक अमरेश चंद्र सिंह सुदर्शन न्यूज चैनल के ब्यूरो प्रशांत सिंह, साहब सिंह, वीरेंद्र चौरसिया, अंजू सहित सभी विशिष्ट अतिथियो को संगठन के चेयरमैन योगेन्द्र कुमार सिंह (योगी) व महासचिव अरविंद कुमार द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख लोग उपस्थित थे। राजेश सिंग आकाश तिवारी, अंकुर दुबे, शिवदयाल तिवारी, सुधांशु जायसवाल, शिवम, राहुल राव, मृत्युंजय, नफीस, अभिषेक सिंह, अभय प्रताप, साबिर अली, प्रभुनाथ सहित सभी कार्यकर्ता विद्द्यालय परिवार के शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।

हमार पूर्वांचल

Leave a Reply