Home भदोही केशव कृपाल महराज ने बढ़ती दुर्घटनाओं पर जताई चिंता, प्रशासन से सुरक्षा...

केशव कृपाल महराज ने बढ़ती दुर्घटनाओं पर जताई चिंता, प्रशासन से सुरक्षा मानक बढ़ाने की मांग

584
0

गोपीगंज(भदोही)। भदोही जिला निर्माण समिति के महामंत्री रह चुके अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी श्री केशव कृपाल महाराज ने भदोही जनपद में सड़क दुर्घटना और गंगा में डूबने की घटनाओं की वृद्धि पर चिंता व्यक्त की है।

जंगीगंज में भदोही के जिलाधिकारी श्री राजेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में एक कार्यक्रम के बीच श्री केशव कृपाल ने जिलाधिकारी से सुरक्षा मानकों को बढ़ाने तथा तथा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग को सतर्क करने की मांग की। श्री केशव कृपाल महाराज ने पूरे भदोही जनपद में सीतामढ़ी, सेमराधनाथ, बिहरोजपुर, रामपुर और भोगांव तक स्नान स्थल के लिए बैरिकेडिंग तथा जल पुलिस की व्यवस्था करने की मांग की।

इसके लिए शासन स्तर पर एक स्थाई कार्य योजना के लिए धन के प्रावधान की आवश्यकता है। विदित हो कि पिछले कुछ समयावधि में घाटों पर स्नान के समय डूब कर मरने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है तथा प्रतिदिन राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर ग्रामीण सड़कों तक वाहन दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु हो रही है। जिलाधिकारी महोदय ने विषय की गंभीरता को स्वीकार करते हुए तदनुकूल कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Leave a Reply