Home खास खबर हमार पूर्वांचल की खबर का असर भांडुप में सख्त हुआ प्रशासन

हमार पूर्वांचल की खबर का असर भांडुप में सख्त हुआ प्रशासन

1245
0

मुंबई । लॉकडाउन के बावजूद लोग सड़कों पर उतरकर कोरोना महामारी को बढ़ावा दे रहे हैं । सरकार द्वारा दिशानिर्देश जारी करने के बाद भी मुंबई के उपनगर भांडुप में लोग सड़क पर निकल रहे थे और अपने साथ लोगों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे थे ।

तुलशेत पाड़ा,  सोनापुर,  जकरिया कंपाउंड,  दरगाह रोड, खिण्डीपाड़ा,  श्रीरामपाड़ा,  मिलिंद नगर , पाइपलाइन स्लम एरिया सहित कुछ अन्य क्षेत्रो में  अधिक खतरा था।  किंतु लोगों पर इसका असर नहीं पड़ रहा था । इस लापरवाही की खबर हमार पूर्वांचल ने प्रमुखता से प्रकाशित किया । जिसके पश्चात महाराष्ट्र प्रशासन हरकत में आया और भांडुप के इन मोहल्लों में गश्त बढ़ा दी।  सड़क पर घूम रहे लोगों की जमकर पिटाई करने के साथ उन्हें घर में रहने के लिए ताकीद किया गया।  फिलहाल पुलिस के डर से लोग घरों में दुबके पड़े हैं ।
हद तो यह है कि लोगों की जान बचाने के लिए सरकार और प्रशासन के लोग जी जान से जुटे हुए हैं । इसके बावजूद भी लोग सड़क पर उतर कर अपने साथ अपने परिवार और दूसरे लोगों की जिंदगी को भी खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं।

Leave a Reply