Home मुंबई एड.खालिद बाबू कुरैशी ने मुख्यमंत्री से की सीईओ अनीस शेख की शिकायत

एड.खालिद बाबू कुरैशी ने मुख्यमंत्री से की सीईओ अनीस शेख की शिकायत

595
0

मुंबई। वक्फ बोर्ड के सदस्य तथा भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महाराष्ट्र अध्यक्ष एडवोकेट खालिद बाबू कुरेशी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक तथा महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा विधायक एडवोकेट आशीष शेलार को ट्वीट कर वक्फ बोर्ड के सीईओ अनीस शेख द्वारा की जा रही वित्तीय धांधली की जांच कराने की मांग की है।

खालिद बाबू कुरैशी के अनुसार 9 सितंबर को को हुई वक्त बोर्ड मीटिंग में शेख ने बताया था कि 2020 – 21 में कुल 8 करोड़ रुपए का अनुमानित खर्चा है। वक्फ बोर्ड के पास कुल अनुमानित आय 5 करोड़ रुपए है। इसलिए तीन करोड़ रुपए की मांग राज्य सरकार से करनी चाहिए। श्री कुरैशी ने जब अनीस शेख से 8 करोड़ रुपया खर्च करने के बारे में कागजातों की मांग की तो उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि शेख के पास कोई कागजात मौजूद नहीं है। पता चला कि शेख वक्फ बोर्ड की कोई ऑडिट भी नहीं कराते हैं।

वर्ष 2019 – 20 में जो करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं , उनकी भी कोई ऑडिट नहीं कराई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडवोकेट खालिद बाबू कुरैशी ने अनीस शेख द्वारा 2020- 21 में 8 करोड़ रुपए के खर्च का आवेदन निरस्त कर दिया और मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री, अल्पसंख्यक मंत्री तथा बांद्रा पश्चिम के भाजपा विधायक एडवोकेट आशीष शेलार को मामले की जानकारी दे दी। एडवोकेट खालिद बाबू कुरैशी ने मीटिंग में कुछ दिन पूर्व अनीस शेख द्वारा की गई डिप्टी सीईओ की पोस्ट पर भी आपत्ति प्रकट की। उन्होंने कहा कि यह पोस्ट पूरी तरह से गैरकानूनी है।

Leave a Reply