Home जौनपुर हत्यारोपी समेत दो वांछित अभियुक्तों को खेतासराय पुलिस ने भेजा जेल

हत्यारोपी समेत दो वांछित अभियुक्तों को खेतासराय पुलिस ने भेजा जेल

646
0

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले की खेतासराय पुलिस ने मंगलवार को हत्या के एक मामले में शामिल आरोपी समेत दो वांछितों को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि खुटहन थाना क्षेत्र के हरी का पुरा गांव निवासी ठन्नू भांट ने सुम्बुलपुर निवासी इरफान के साथ मिलकर अपने चचेरे भाई इंतेहार उर्फ फजल की दो जनवरी की रात चकसागयास गांव के एक बगीचे में दावत के बहाने हत्या कर दी थी। हत्या का मुख्य आरोपित ठन्नू घटना के पांचवें दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इस घटना का वांछित आरोपित सुम्बुलपुर निवासी इरफान पुत्र मुस्लिम घटना के बाद से फरार चल रहा था। घटना की जांच के दौरान पुलिस को चौंकाने वाले तथ्य मिले थे। पुलिस की जांच में घटना के दिन दावत में सुम्बलपुर निवासी इरफान के अलावा मृतक का चचेरा भाई ठन्नू भी शामिल था। खाने-पीने के दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में इरफान और ठन्नू ने मिलकर इंतेहार उर्फ फजल की हत्या कर दी थी।

घटना के बाद से इरफान मौके से फरार हो गया। ठन्नू अपने बचाव में एक नई कहानी गढ़ डाली थी। पुलिस को गुमराह करते हुए उसने घटना का नया मोड़ देकर सारा आरोप इरफान पर लगा दिया था। जिसे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुखबिर की सूचना पर उन्होंने उप निरीक्षक प्रेमकिशोर सिंह, उप निरीक्षक हरिशंकर यादव, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव, अमरनाथ यादव के साथ हत्यारोपी इरफान के घर पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं अवैध शराब बेचने के मामले में वांछित जमीन रुधौली गांव निवासी मेवालाल बिंद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिछले एक साल से वह फरार चल रहा था।

Leave a Reply