गोपीगंज नगर के बड़े शिव मंदिर मार्ग स्थित किड्जी विद्यालय में विद्यालय का दूसरा वर्ष गाँठ हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार को किड्जी विद्यालय ने दूसरा वर्षगाठ बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ बृजेश गुप्ता की माता मुख्य अतिथि उषारानी गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुम अग्रहरी ने भारी संख्या में मौजूद अभिभावकों के बीच विद्यालय के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए बच्चो के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए शिक्षा के महत्व की चर्चा साझा की। वही कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों से विद्यालय में कमी और क्या सुधार लाया जाए इस पर भी चर्चा किया गया। जिस क्रम में अभिभावकों ने विद्यालय के व्यवस्था की सराहना की। वही कार्यक्रम के अंत मे प्रबंधक डॉ बृजेश गुप्ता ने अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चो को कैसे शिक्षित किया जाय, बच्चो का विकाश कैसे होगा समेत कई बातों को साझा किया।
कार्यक्रम में मौजूद एकेडमिक मैनेजर आरजू खान ने भी अभिभावकों से रूबरू होकर विद्यालय के खूबियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका पांडेय ने किया। इस मौके पर सौम्या गुप्ता, दिलशबा,अभीप्शा पांडेय, ज्योति पांडेय, वैशाली सिंह, मनीष गुप्ता, सतीश ठठेरा समेत भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।