Home जौनपुर जौनपुर से अपहृत बालक को अपहर्ताओं ने दो लाख की फिरौती लेकर परिजनों...

जौनपुर से अपहृत बालक को अपहर्ताओं ने दो लाख की फिरौती लेकर परिजनों को सौंपा

707
0

जौनपुर। जौनपुर में रविवार को सिद्दीकपुर से अपहृत बच्चे को अपहरणकर्ताओं ने दो लाख फिरौती लेने के बाद अगले दिन सोमवार क़ सायं मुक्त कर दिया। अपने लाडले बेटे को पाने के बाद माता पिता की खुशियां फिर से लौट आयी। बच्चे को सुरक्षित बचाने में पुलिस खुद की प्राथमिकता बता रही है। और अपहरणकर्ताओं को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।

गौरतलब है कि सिद्दीकपुर बाजार से रविवार को दोपहर सिद्दीकपुर में राहुल मिश्र के छह वर्षीय पुत्र प्रांजल को सड़क के किनारे खेलते समय बाइक सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया था। घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। अपहृत प्रांजल की तलाश में सीओ सदर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीम लगा दी गयी थी।

दूसरे दिन सोमवार को सुबह राहुल मिश्रा के सेलफोन पर एक कॉल आयी। जिस पर कहा गया कि यदि बच्चा जिंदा चाहते हो तो दो लाख रुपये लेकर दो घंटे में फूलपुर आ जाओ। अपहर्ताओं की धमकी पर राहुल मिश्र समेत उनका पूरा परिवार सहम गया। इस पर उन्होंने तत्काल अपने साथियों से सलाह ली। और अपहर्ताओं की बात पुलिस को बताई। पुलिस ने पहले बच्चे को बचाना जरूरी समझा। बच्चे को सुरक्षित बचाने के लिए पुलिस ने रणनीति बनाई। और अपहर्ताओं को पैसा देने के लिए हरी झंडी दे दी।

पुलिस की अनुमति मिलते ही राहुल मिश्र दो लाख रुपये लेकर अपने साथी डा.चंद्रजीत यादव और प्रणय यादव के साथ अपहर्ताओं द्वारा बताए गये स्थान फूलपुर पहुंचे। लेकिन अपहर्ता वहां नहीं मिले। फिर किल करके उन्हें फाफामऊ बुलाया गया। फिर वहां से वहां प्रयागराज आने को कहा गया। फिर वहां से एक पेट्रोल पंप पर बुलाया गया। अपहर्ता शातिर दिमाग के थे। पेट्रोल पंप पर भी पहुंचने पर नहीं मिले। फिर उन्हें पहलवान ढाबे पर बुलाया गया। फिर यहां से शांतिपूरम कालोनी में राहुल मिश्र को अकेले आने को कहा गया।

शांतिपुरम कालोनी बताए गये स्थान पर राहुल मिश्र अकेले पहुंचे। जहां दो लाख रुपए लेने के बाद अपहर्ताओं ने प्रांजल को उसके पिता के हवाले कर दिया। बेटे को मिलते ही पिता की आंखे खुशी से भर आयी। बेटे को लेकर राहुल मिश्र अपने दोनों साथियों के साथ देर शाम घर पहुंचे। इस मामले में थानाध्यक्ष रमेश यादव का कहना है की बच्चे को सुरक्षित बचाना उनकी पहली प्राथमिकता थी। लेकिन अपहर्ता जल्द ही उनकी चंगुल में होंगे। मामले का जल्द ही खुलासा होगा। पुलिस टीम पल-पल उनके लोकेशन का फालो करते वहां काम कर रही है।

Leave a Reply