Home भदोही 25 दिन बाद भी सुरियावां पुलिस से हत्यारे दूर

25 दिन बाद भी सुरियावां पुलिस से हत्यारे दूर

660
0

भदोही। पिछले 6 जून को हुई नृशंस हत्या के हत्यारों का पता लगाने में अभी तक सुरियावां पुलिस नाकाम साबित हुई है।हालाकि यह हत्या किसी मानव की नहीं बल्कि एक बेजुबान जानवर की हुई थी। वह बेजुबान जानवर कोई और नहीं बल्कि एक गाय थी, जिसे हिन्दू समुदाय माता के नाम से संबोधित करते हैं।

गौरतलब हो कि विगत 6 जून को सुरियावां थानान्तर्गत वार्ड 13 बिहियापुर निवासी अशोक उपाध्याय की गाय को कुछ अपराधी तत्व काटकर उठा ले गये और उसके शरीर के अंगों को पास के कूंये में डाल दिये। सुबह जब श्री उपाध्याय ने अपनी गाय नहीं देखी तो खोजबीन शुरू कर दी। बहुत ढूढने के बाद भी जब गाय का पता नहीं चला तो निराश होकर बैठ गये। थोड़ी देर बाद पता चला कि गाय के शरीर के कुछ टुकड़े पास के कूंये में पड़े हुये हैं।

इसके बाद कुछ हिन्दू संगठनों ने सड़क जाम करके बवाल करना शुरू किया। किन्तु मौके पर मौजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का अश्वासन देकर जाम समाप्त करा दिया।खानापूर्ति के लिये मुकदमा दर्ज कर लिया गया किन्तु पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। बताया जाता है कि पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिये उठाया किन्तु थोड़ी देर बाद छोड़ दिया। घटना के काफी दिन बीत जाने के बाद अब लोगों का धैर्य टूट रहा है। जो प्रशासन के लिये चुनौती बन सकता है।

Leave a Reply