जौनपुर। प्रयागराज में की गयी ब्राम्हण परिवार की निर्मम हत्या के साथ ही प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अब तक 180 ब्राम्हणों की हत्या से ब्राम्हण समाज के लोगों में इस सरकार से ब्राम्हणों का विश्वास टूट गया है! सरकार ने भयमुक्त का दावा किया है! जब कि समाज के लोगों में भय ही व्याप्त है! यह बातें लम्भुआ विधानसभा के पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय ने निरीक्षण भवन में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही! उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रही ब्राह्मणों की हत्या से प्रदेश का बच्चा बच्चा शर्मसार है! ब्राम्हण की हत्याओं के ग्राफ का सिलसिला जिस तरह बढ़ रहा है यह अब बर्दाश्त के बाहर है! जरूरत पड़ी तो ब्राम्हण समाज के साथ विधानसभा का भी घेराव करेंगे!
आखिर यह सोचनीय विषय है कि इन ब्राम्हणों की हत्या का जिम्मेदार कौन है? भाजपा सरकार में आखिर ब्राम्हणों की ही हत्या क्यों?यह सोचनीय एवं गंभीर विषय है! ऐसी हत्याओं पर सरकार बिल्कुल मौन है! मौके पर माता प्रसाद पाण्डेय, सूर्य प्रकाश मिश्र, डा0 प्रमोद मिश्र, महेंद्र मिश्र, राजेश मिश्र आदि लोग मौजूद थे!