मुम्बई सपा प्रदेश अध्यक्ष अबु हासिम आजमी ने किया परदेशी को सम्मानित
पूर्वांचल के मशहूर भोजपुरी व लोकगीत गायक राजेश परदेशी ने मुम्बई में अपनी गायकी में भदोही का झंडा फहराया। इस दौरान परेदशी के गीतों पर हाल में मौजूद श्रोता झूमने के लिये विवश हो गये। इस दौरान राजेश परदेशी के साथ भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता राज यादव तथा अभिनेत्री काजल यादव सहित कई कलाकारों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर न्यू मुम्बई में तहलका मचा दिया।
मौका था 2018 कजरी महोत्सव का जिसके मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के मुम्बई प्रदेश अध्यक्ष अबु हासिम आजमी सहित यादव समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस0 बी0 यादव रहे। इस दौरान परेदेशी ने अपना मशहूर देवी गीत किरपा बनल रहे मईया हम गावत रही हो, जैसे कई गीतों से समां बांध दिया।
बता दें इस समय राजेश परदेशी मुम्बई प्रवास पर हैं और कई कार्यक्रमों में शामिल होकर अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। यहीं नहीं भदोही के प्रवासियों के बीच जाकर उनसे सम्पर्क करने के साथ भदोही की माटी की खूशबू भी लगातार बिखेर रहे हैं।
इस महोत्सव में परेदेशी को सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू हासिम आजमी व यादव समाज ट्रस्ट के द्वारा परदेशी को सम्मसनित किया गया। इस मौके पर बिल्डर जनार्दन यादव, फिल्म डायरेक्टर व प्रोड्यूसर रत्नेश यादव, राकेश, श्यामलाल, श्यामजीत, दिनेश, रामधनी, राज भाई, सन्तोष, जितेंद्र सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।