Home मुंबई दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को दी गई सुविधाओं की जानकारी

दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को दी गई सुविधाओं की जानकारी

319
0

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग समग्र शिक्षा के शहर साधन केंद्र क्रमांक 5 द्वारा प्रभात कॉलोनी मनपा शाला सभागृह सांताक्रुझ,मुंबई 55 में आयोजित कार्यक्रम में अभिभावकों को मनपा द्वारा दिव्यांग बच्चों को मिल रही सुविधा के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभाग निरीक्षिका रेशमा जेधिया,Dietitian डॉक्टर सिमरन खंडागले (नायर हॉस्पिटल) एडवोकेट दिनेश ठाकुर , जिल्हा समन्वयक वैभव साखरे, तालुका समन्वयक दिपक आडसकर, विशेष शिक्षक अमोल कावनपुरे, अर्चना वामणे, भारती मिसार, मीना शिरसाठ समेत अनेक मान्यवर उपस्थित थे।

उपस्थित लोगों ने अभिभावकों को मुंबई महानगर पालिका द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, प्रमाणपत्र, आत्मनिर्भरता, विकासशीलता आदि के क्षेत्र में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण मल्लाव ने किया।कार्यक्रम में शामिल दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए गए। कुल मिलाकर एक अच्छा कार्यक्रम देखने को मिला।

Leave a Reply