मुंबई / सुशील मिश्रा
आज जहाँ पूरा विश्व कोरोना संकट की चपेट में है वहीं डॉक्टरों की भूमिका किसी ईश्वर से कम नहीं है मानव रूपी इस नश्वर शरीर को ईश्वर ने जरूर बनाया है परन्तु आज के इस महामारी में डॉक्टरों को ईश्वर का दूसरा रूप माना जाता है और इसी कहानी को कृतार्थ कर रहे हैं स्टार हॉस्पिटल के विख्यात डॉ.महाबली सिंह (कार्डियो लॉजिस्ट) महानगर मुंबई से सटे पालघर जिले में स्थित वसई विरार शहर महानगर पालिका अंतर्गत नालासोपारा शहर सहित वसईकरों एवं क्षेत्र वासियों हेतु किसी देवालय से कम नहीं है स्टार हॉस्पिटल पालघर जिले के नालासोपारा पश्चिम स्थित यह अस्पताल चौबीसों घण्टे पूरे जिला के निवासियों को अपनी सेवाएं दे रहा है क्षेत्र में स्थित स्टार हॉस्पिटल में औपचारिक निरीक्षण हेतु गए पत्रकार सुशील मिश्रा से एक विशेष मुलाकात के दरम्यान डॉ.महाबली सिंह ने बताया कि नालासोपारा शहर पश्चिम क्षेत्र में स्टार हॉस्पिटल, नालासोपारा पूर्व में लाईफ केयर हॉस्पिटल, एवं वसई पूर्व स्थित आइसिस अस्पताल सभी सुविधाओं से सुसज्जित ऐसे चिकित्सालय हैं जहां चौबीसों घण्टे अकस्मात सेवाएं उपलब्ध हैं और इन सभी क्षेत्रों के तमाम मरीजों की सेवा करने का मुझे और मेरी पूरी टीम को सौभाग्य मिल रहा है। माननीय जिलाधिकारी पालघर द्वारा आदेशित Covid-19 के सभी आदेशों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए अस्पताल में आने जाने वाले सभी मरीजों एवं उनके परिजनों को कोरोना संकट के बचाव एवं उपचार को बताते हुए स्टार हॉस्पिटल सहित सभी अस्पतालों में मरीजों के बीमारी का सकुशल इलाज किया जा रहा है। आज जहां जनपद के कई छोटे-बड़े अस्पताल बन्द हैं अथवा वहां कोरोना के डर से अधिकांश डॉक्टर अपनी स्वास्थ्य सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं परंतु नालासोपारा पश्चिम स्थित स्टार हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के अतिरिक्त और भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की देख रेख में अन्य ओपीडी की भी सुरुआत जारी है जहां मरीजों के लिए कई बीमारियों का समुचित उपचार किया जा सके। डॉ.महाबली सिंह (कार्डियो लॉजिस्ट) ने बताया कि पहले की तरह आज भी चौबीसों घण्टे क्षेत्रवासियों को हम अपनी ओर से स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं ताकि किसी भी जनपद वासी को किसी उपचार के लिए जिले से बाहर न जाना पड़े और उन्हें यहीं सभी स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सके।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि डॉ.महाबली सिंह हमारे लिए इस कोरोना काल मे किसी मसीहा से कम नहीं हैं क्षेत्रवासी सदैव उनके जीवन की मंगल कामना करते हैं।