Home मुंबई कोरोना महामारी में ग़रीबों के मसीहा बने पूर्व इनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा

कोरोना महामारी में ग़रीबों के मसीहा बने पूर्व इनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा

215
0

रिपोर्टः द्रूपति झा

कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही चले जा रहा है, जिसकी वजह से काफी लोग बेरोजगारी का शिकार हुए हैं । ऐसे में कोरोना के प्रकोप से भूख और बेरोजगारी जैसी समस्याओ को दुर करने के लिए पी एस फाउन्डेशन के अध्यक्ष एवं पुर्व इनकाउंटर एस्पेशलिस्ट प्रदिप शर्मा द्वरा कोरोना काल में 10,000 से ज्यादा लोगों को आनाज वितरण किया गया एवं रोज़गार देने का कार्य देने का काम शुरु किया

पी एस फाउन्डेशन शुरूवाती दौर से ही महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए हमेशा हर महिलाओं की तकलिफो को दुर किया है चाहे वो अर्थिक हो या समाजकि । पी एस फाउन्डेशन महिलाओ को मान सम्मान देने में बहुत विश्वास रखता हैं, जिस वजह से महिला पी एस फाउन्डेशन की सदस्य बन कर अपना लाभ भी उठा लेती हैं,

इन्ही सब के बीच पी एस ने कई सारी महिलाओं को मास्क बनाने का भी काम दिया है, जहां महिला काफी खुश है एवं काम करके अपने आर्थिक स्थिति को मजबुत बना कर अपने घरो की जरूरते को पुरा कर पा रही हैं,

इस बात का जायजा लेते हुए पर्दिप शर्मा, श्रीमती स्वीकृति पर्दिप शर्मा ,ओर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने लोगों के हालतो को ओर करिब से समझने की कोशिश की,

आपको बता दे कि हाल ही में प्रदिप शर्मा जी ने बिन्द्रा कोप्लेक्स महाकाली गुफा अंधेरी पूर्व विभाग में ऑटो चालक ,फल ओर स्बजी विक्रेयाओ को फेस शिल्ड वितरित किया , बजतगट की बडी समुह वाली महिलाओं के आवाज को बुलंद बनाने वाली स्वीकृति जी ओर कल्पना जी का बडा योगदान रहा हैं,

पी एस. फाउन्डेशन के अध्यक्ष श्री पर्दिप शर्मा जी का किसी भी काम के पिछे एक ही मक्सद होता है जिसमे लोगों की भलाई होती हो ,पी एस ,फाउन्डेशन स्वावलंबन की अध्यक्ष स्वीकृति शर्मा ने विकलांग की परेशनियो का जिक्र करते हुए पी एस की पुरी टीम ने अंधेरी के कुर्ला रोड पर स्थित ब्रिजवासी होटल के पास रहने वाले विकलांगो को राशन देने का फैसला कर उन दिव्यांगो की मदद की ,

पी. एस. फाउंडेशन द्वारा किए गए विभिन्‍न उपक्रमों का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक जरुरते की
सामान पहुँचाकर उनकी सहायता करना है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पी.एस.फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा जी, महिला अध्यक्ष स्वीकृति शर्मा जी एवं उनकी टीम ने साड़ी, सैनिटरी नैपकिन और दवा का वितरण कर जरूरमंद महिलाओं की मदद की ताकि उन्‍हें आवश्यक आपूर्ति तथा वस्‍तुओं को खरीदने और अपनी अनिवार्य जरूरतों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.

Leave a Reply