Home मुंबई शिक्षकों की समस्याओं के निवारण हेतु प्रशासकीय अधिकारियों से मिले के पी...

शिक्षकों की समस्याओं के निवारण हेतु प्रशासकीय अधिकारियों से मिले के पी नाईक

219
0

मुंबई
बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निवारण हेतु शिक्षक सेना के अध्यक्ष के पी नाईक ने आज पश्चिमी उपनगर के कई प्रशासकीय अधिकारियों से मिलकर यूनियन की तरफ से ज्ञापन दिया। इसी कड़ी में उन्होंने पी उत्तर की प्रशासकीय अधिकारी सुरेखा खैरमोड़े तथा आर दक्षिण की प्रशासकीय अधिकारी दीपिका पाटिल से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया। शिक्षक सेना द्वारा दिए गए ज्ञापन में अनेक शिक्षकों को 2018 से शैक्षणिक भत्ता न मिलने, मराठी से एम ए करने वाले शिक्षकों के वेतन में दो वेतन वृद्धि न करने के संदर्भ में, सेवा पुस्तिका को लेकर शिकायत, वैद्यकीय भत्ता, बकाया एलटीए, शिक्षण सेवक के बोनस , सातवें वेतन को लेकर फिक्सेशन आदि की बात कही गई है। इस अवसर पर उनके साथ शिक्षक सेना के पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी ,अमर बहादुर सिंह ,संतोष गंगावणे, शोएब अहमद ,गुलाबधर पांडे, परमेश्वरतांगड़े , परवेज खुश्तर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply