मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने दिल्ली में हुई हिंसा पर गहरा दुख प्रकट करते हुए, उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बड़ी विशेषता अनेकता में एकता है। यह देश सबका है, इसलिए देश के विकास में सबका समान रूप से योगदान है। कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के चलते हमारी राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे शक्ति के साथ रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के नाम पर लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है, जिसे रोकने की दिशा में प्रभावशाली कदम उठाया जाना चाहिए।
कृपा शंकर ने कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं हो सकता। हमें अपने साथ साथ अपने पड़ोसियों की भी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए। दिल्ली की हिंसा में मारे गए लोगों कि परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कृपाशंकर सिंह ने कहा कि दिल्ली की हिंसा ने उन्हें जो जख्म दिया है, उसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। दिल्ली पुलिस की तारीफ करते हुए कृपाशंकर सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने अदम्य धैर्य का परिचय देते हुए दंगा को नियंत्रित करने का काम किया।