मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने बुधवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर लॉक डाउन में फसें लाखों प्रवासी मजदूरों की समस्याओं का निदान करने हेतु निवेदन पत्र सौंपा।इस पत्र में उन्होंने गरीबों और प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को दूर करने के लिए 10 सुझाव दिए। राज्यपाल को दिए गए निवेदन पत्र में कृपाशंकर सिंह ने कहां है कि शिरडी संस्थान, साईं बाबा ट्रस्ट जैसे धार्मिक संस्थानों के पास हजारों करोड़ रुपए हैं। ऐसे संस्थानों से संपर्क करके प्रवासी मजदूरों और गरीबों के लिए मदद कार्य किया जा सकता है पत्र में कृपाशंकर सिंह ने बेसहारा लोगों को बड़े-बड़े मैदानों में टेंट बनाकर अस्थाई रूप से रखने तथा उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने का निवेदन किया है।
कृपाशंकर सिंह ने कहा है कि लॉक डाउन की समस्या दूर होते ही प्रवासी मजदूरों को जांच करके उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के पास न तो रोजगार है और ना ही खाने पीने की स्थाई व्यवस्था पत्र में कृपाशंकर ने मुंबई समेत महाराष्ट्र में रहने वाले लाखों रिक्शा तथा टैक्सी ड्राइवरों की पीड़ा व्यक्त करते हुए उन्हें भी आर्थिक पैकेज देने का निवेदन किया है। साथ ही मुंबई मे रहने वाले गरीबों और मजदूरों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की मांग की ताकी उनकी इम्यूनिटी मजबूत हो सके। कृपाशंकर ने बताया कि माननीय राज्यपाल ने उनके सभी सुझावों पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की बात कही है।