Home मुंबई मजदूरों और ड्राइवरों की मदद के लिए कृपाशंकर सिंह की अपील

मजदूरों और ड्राइवरों की मदद के लिए कृपाशंकर सिंह की अपील

235
0

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने सरकार के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं को आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते दैनिक काम पर निर्भर रहनेवाले इनलोगों के सामने खाने पीने की गंभीर समस्या खडी हो गई है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कमरों में इस समय कई-कई लोगों को एक साथ रहना पड़ रहा है । जिसके चलते उनकी समस्याएं और बढ़ गई हैं। इन लोगों को पलायन से रोकने के लिए उनके लिए भोजन के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुबिधाओं को मुहैया कराना अत्यावश्यक है।

कृपाशंकर सिंह ने मजदूरों और वाहनचालकों की समस्याओं को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस, मनपा आयुक्त, पुलिस आयुक्त तथा अन्य अधिकारियों से बातचीत की। सभी लोगों ने इस बात पर सहमति जताई कि मजदूरों और वाहन चालकों को पलायन से रोकने के लिए उनके लिए भोजन आदि का प्रबंध करना आवश्यक है कृपाशंकर सिंह ने बताया कि बहुत सारे लोग तथा सामाजिक संस्थाएं इस दिशा में अच्छा काम कर रही हैं। पंकज मिश्रा, अवधनारायण सिंह, प्रकाश पटेल, विजय पंडित, अखिलेश सिंह, विजय सिंह, विनोद मिश्रा, ब्रह्मदेव सिंह जैसे अनेक समाजसेवी लोग, गरीब लोगों को भोजन तथा अन्य सुविधाएं पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने एक बार पुनः लोगों से अपील की कि वे पलायन करके, अपना जीवन तथा राष्ट्रीय व्यवस्था को खतरे में ना डालें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी को भी भूखे पेट सोने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत, कोरोना पर जल्द ही विजय प्राप्त कर लेगा।

Leave a Reply