Home कुशीनगर कुशीनगर में दर्दनाक हादसा: ट्रेन और स्कूली वैन की टक्कर में 13...

कुशीनगर में दर्दनाक हादसा: ट्रेन और स्कूली वैन की टक्कर में 13 बच्चों की मौत

615
0

कुशीनगर जुलाई 2016 में भदोही में हुई एक ट्रेन दुर्घटना स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत एक बार फिर ताजा हो गयी जब कुशीनगर में चालक की लापरवाही से 13 बच्चों की जान चली गयी। गुरूवार को एक मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन और स्कूली वैन की टक्कर में यह हादसा तब हुआ जब कान में इअरफोन लगाये चालक ने रेल की आवाज नहीं सुनी और दुर्घटना घट गयी। जबकि क्रासिंग पर तैनात गार्ड ने उसे रूकने का इशारा भी किया था।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह कुशीनगर के विशुनपुरा थाने के दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल वैन के थावे-बढ़नी पैसेंजर ट्रेन से टकराने के चलते 13 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्कूल वैन का ड्राइवर कान में ईयरफोन लगाए हुए था। जब वैन दुदही मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही थी तब वहां तैनात गेट मित्र ने वैन के ड्राइवर को आगे न बढ़ने के लिए इशारा भी किया लेकिन ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया। स्थानीय नागरिकों ने भी यही बात कही। उन्होंने कहा कि ड्राइवर कान में ईयरफोन लगाए हुए थे। बच्चे चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन ड्राइवर ने आवाज को दरकिनार कर दिया जिस वह से यह भीषण हादसा हुआ।
घटना को संज्ञान में लेते हुये यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मेरी रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात हुई है। शुरुआती जांच में ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है। वैन चालक ने कान में ईयरफोन लगा रखा था और उसके उम्र को लेकर भी कई सवाल हैं। इन जगहों (मानवरहित क्रॉसिंग) पर कुछ नियम होते हैं। इसकी जांच की जा रही है कि इन नियमों का क्यों पालन नहीं किया गया।’
इस हादसे में कई बच्चों के घायल होने की सूचना है। सूत्रों की मानें तो वैन में करीब 25 बच्चे सवार थे। वहीं स्कूल वैन डिवाइन पब्लिक स्कूल की थी। हादसा इतना भयानक था कि आवाजें दूर-दूर तक सुनी गईं। वैन के परखचे उड़ गए। आसपास के लोग चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस और प्रशासन को तुरंत ही सूचना दी गई।

परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा

इस घटना पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है। हादसे की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। खुद सीएम योगी कुशीनगर में मृतकों के परिजनों से मिलने जा रहे हैं।


2016 में भदोही में हुआ था ऐसा ही हादसा

इस हादसे ने जुलाई 2016 में भदोही जिले में हुए ऐसे ही एक ऐक्सिडेंट की याद दिला दी जिसमें 8 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी। यहां भी वैन का ड्राइवर ईयरफोन लगाए था। इससे उसे ट्रेन और गेट मित्र की आवाज सुनाई नहीं दी। हादसा कैयरमऊ मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ था जिसमें स्कूल वैन वाराणसी से इलाहाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई।

Leave a Reply