Home भदोही मंगलवार बंदी को सफल बनाने के उद्देश्य को लेकर निकले श्रम प्रवर्तन...

मंगलवार बंदी को सफल बनाने के उद्देश्य को लेकर निकले श्रम प्रवर्तन अधिकारी

804
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल
श्रम अधिनियमों का होगा कड़ाई से पालन….. शशीकांत सरोज

गोपीगंज नगर में साप्ताहिक बंदी मंगलवार को भी ज्यादातर दुकानों के खुले होने की शिकायत नगर के कई व्यापारियों के द्वारा श्रम विभाग में की जाती रही, जिस क्रम में मंगलवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशीकांत सरोज तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती प्रतिमा मौर्य एवं विभाग के वीरेंद्र प्रसाद यादव, इंद्रजीत तिवारी, दीपक मौर्य समेत कर्मचारियों ने गोपीगंज नगर के ज्ञानपुर रोड, राजमार्ग, सदर मुहाल, खड़हट्टी मोहाल समेत अन्य कई मोहल्लों में पहुंचकर कुछ खुले प्रतिष्ठानों के मालिक का नाम पता नोट कर कार्यवाही करने की बात कहीं।

नगर के अंदर श्रम प्रवर्तन अधिकारी के धमकने से ज्यादातर व्यापारियों के खुले शटर धड़ाधड़ गिरने शुरू हो गए वहीं श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने मंगलवार बंदी को सफल बनाने के उद्देश्य को लेकर कड़े तेवर में व्यापारियों को सख्त हिदायत दिया कि मंगलवार के दिन प्रतिष्ठान खुले मिलते हैं तो उन व्यापारियों के खिलाफ श्रम अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही निश्चित रूप से किया जाएगा।

Leave a Reply