Home भदोही श्रम अधिकारी ने अपनाया सख्त रवैया, कहा सुधर जायें अधिकारी

श्रम अधिकारी ने अपनाया सख्त रवैया, कहा सुधर जायें अधिकारी

365
0
hamara purvanchal

भदोही। अधिकारीगण अपने-अपने कार्यशैली में परिवर्तन लाते हुए शासन के मंशाअनुरूप सौपे गये दायित्वों निर्माण/विकास कार्यो को निष्ठा/ईमानदारी पूर्वक करते हुए प्राथमिकता के आधार पर
क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित कराये। जो भी निर्माण कार्य किये जाये वे मानक के अनुरूप पारदर्शीयुक्त/गुणवत्तायुक्त कराये जाय, इस कार्य में लापरवाही/शिथिलता बरती गयी तो ऐसे अधिकारियो के कार्यशैली को गम्भीरता से लिया जायेगा। श्रम आयुक्त/नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने बैठक में अधिशासी अभियन्ता यू0पी0सिटको, परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम सोनभद्र, परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम मीर्जापुर के अनुपस्थित सख्त रवैया अपनाते
हुए कारण बताओ नोटिस के साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भदोही, एवं खनन निरीक्षक अनुपस्थित एवं कार्य ठीक न होने पर नोडल ने नो वर्क नो पे के आधार पर एक दिन का वेतन अदेय करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया। हम अधिकारियों को अच्छा अवसर मिला है सरकार की योजनाओं को बेहतर ढ़ग से पात्रों को लाभान्वित कराये।hamara purvanchal

समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में सभी स्ट्रीट लाइट अवश्य लगा दे, कुड़ा को डोर-टू-डोर उठान कराये, साफ-सफाई व्यवस्था एवं
ओ0डी0एफ0 समय से कराये। श्रम आयुक्त/नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने उपस्थित सभी कार्यालयाक्ष्यों को आगाह किया कि कार्यालय को साफ-सुथरा रखे, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे, ताकि अच्छे वातावरण में कार्य करने की शैली अलग होती है, बेहतर पूरमनोयोग से कार्य कर सकते है, कार्यालय के बहुत सारे कार्य बिना पैसे के सुधार कर सकते है, सोच नजरिया बदले, जितने पैसे है, उसका सही सदउपयोग कराये, अपने-अपने कार्यालय में साफ-सफाई एवं बेहतर
कार्य हेतु प्रतिदिन मॉनीटरिंग करे, हर 15 दिन पर विशेष स्वच्छता के तहत कार्य कराये, तथा कार्यालय के डम्प पड़े सामानो की वजह से अच्छे सामानो की कद्र कम होती है। जो भी तौर तरीके है, उसे नियमानुसार निलामी/बीडिंग कराये, वाणिज्यकर समीक्षा के दौरान जी0एस0टी0 कलेक्शन व कार्यो की सही उत्तर न देने वाणिज्यकर अधिकारी पी0के0राय को कड़ी फटकार लगायी। साथ ही स्टाम्प रजिस्टेªशन, परिवहन, आबकारी, खनन, आदि विभागों की गहन समीक्षा वसूली कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। श्रम आयुक्त/नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने समस्त एस0डी0एम0 को निर्देश दिया कि आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र समय के पश्चात् क्यों निर्गत किये गये है, वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया। और कहा कि जो भी शासकीय सेवा जितनी जल्दी दी जा सके उतनी जल्दी से दे, शत्-प्रतिशत समय का अनुपालन करे, साथ ही विद्युत आपूर्ति को रोस्टर जॉच सभी थानो से कराने के सम्बन्धित अधिकारी को
निर्देश के साथ कहा कि 15 दिन का डेटा उपलब्ध कराये। नगरी विकास अभिकरण के आवास की जॉच कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को दिया। इस अवसर पर श्रम आयुक्त नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने विभाग वाईज एक-एक विभाग के अलग-अलग अब-तक किये गये कार्यो की प्रगति की जानकारी ली, तत्पश्चात कमियों के प्रति सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के कार्यशैली के प्रति आगाह भी किया है।

समीक्षा के दौरान श्रम आयुक्त ने जनपद में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माणाधीन बड़ी परियोजनाओं के अधिकारियो को हिदायत दी है कि वे समय-सीमा के भीतर मानक के अनुरूप पारदर्शीयुक्त/गुणवत्ता सहित ध्यान देते हुए निर्माण कार्यो को पूर्ण कराये, यह भी कहे कि इस कार्य में शिथिलता कत्तई बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने विशेष रूप से जनशिकायतों, किसान दिवस, किसानो की कर्जमाफी, जमीन से सम्बन्धित विवादो, प्रधानमंत्री आवास योजना,
स्वच्छता मिशन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सको की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, सड़को को गढ्ढ़ा मुक्त, पारिवारिक लाभ योजना, फसल बीमा योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, बीडा, आदि प्रमुख विषयों पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियो के कार्यो की अलग-अलग विभागवार गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियो को कड़ी हिदायत दी है कि समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य एवं अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं से
सम्बन्धित अधिकारीगण अपने-अपने विभाग के कार्यो में पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराये। इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियो के कार्यशैली को गम्भीरता से लिया जायेगा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने जनपद के कानून व्यवस्था के सम्बन्धित प्रत्येक बिन्दुओं की पूर्ण विवरण के साथ प्रमुख सचिव महोदय को अवगत कराया। जिस पर नोडल अधिकारी ने कहा कि सही आदमी को न्याय मिले, तथा दोषी को सजा अवश्य दी जाय। फरियादियों के साथ
मित्रता व्यवहार किया जाय। साथ ही टैªफिक रूल का शत्-प्रतिशत अनुपालन कराये। ओवर स्पीड एवं वाहनो चलाते समय मोबाईल का प्रयोग करने वालो के विरूद्ध चालान किया जाय। इसके पश्चात् कलेक्टेªट में स्थापित तालाब का निरीक्षण के दौरान अच्छे ढ़ग से सुन्दरीकरण कराये। तत्पश्चात् लुम्बनी दुद्धी मार्ग का स्थलीय निरीक्षण के दौरान औराई सहसेपुर एवं उगापुर मार्केट में सड़क की स्थिति देख अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण को कड़ी हिदायद दी कि उगापुर मार्केट की सड़क को जल्द से जल्द बनाये तथा 15 दिसम्बर 2018 तक सड़क को प्रत्येक दशा में मानक व गुणवत्ता के अनुरूप बना दे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक, सी0डी0ओ0
हरिशंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी रामसिंह वर्मा, एस0डी0एम0 ज्ञानपुर अमृता
सिंह, एस0डी0एम0भदोही यमुनाधर चौहान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित
कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता
विद्युत, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी, स्टेनो राजेश
श्रीवास्तव, के आलावा अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply