Home भदोही भदोही के राजकीय अस्पताल में चिकित्सक का अभाव

भदोही के राजकीय अस्पताल में चिकित्सक का अभाव

हमार पूर्वांचल
महाराजा बलवन्त सिंह राजकीय अस्पताल

भदोही: सामान्य जन जब किसी भी छोटी-बड़ी बीमारी से ग्रसित होता है तो सामान्यतया वह किसी भी सरकारी अस्पताल की तरफ रुख करता है। भदोही जिले के सरकारी अस्पताल की बात करें तो मुख्य रूप से जिले में दो बड़े राजकीय अस्पताल हैं। एक महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल ज्ञानपुर और दूसरा महाराजा बलवन्त सिंह राजकीय अस्पताल भदोही है। लोग सुविधानुसार दोनों अस्पताल की तरफ रुख करते हैं।
जिले के महाराजा बलवन्त सिंह राजकीय अस्पताल भदोही में कोई भी चर्मरोग विशेषज्ञ नहीं है। बताते चलें इन दिनों संक्रमण के चलते ज्यादा संख्या में चर्मरोग फैला है।

इसमें ज्यादातर लोग खुजलाहट, दाद इत्यादि रोगों से पीड़ित हैं। लेकिन अस्पताल में चर्मरोग के चिकित्सक न होने से रोगी निजी चिकित्सालयों में जाने पर मजबूर होते हैं। और ज्यादा शुल्क एवं महंगी दवाइयाँ लेने के लिए मजबूर होते हैं। इस सम्बन्ध में अस्पताल से जानकारी मिली कि चर्मरोग के लिए कोई विशेषज्ञ नहीं है। चर्मरोग से सम्बंधित बिमारियों के इलाज के लिए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.वी.के.मौर्या को जिम्मेदारी दी गयी है।

Leave a Reply