Home मुंबई मुंबई मे रही आज उत्तरभारतीयों की ललही छठ पूजाकी धूम ,जबरदस्त मिला...

मुंबई मे रही आज उत्तरभारतीयों की ललही छठ पूजाकी धूम ,जबरदस्त मिला प्रतिसाद

कल्याण:महानगर तथा उससे सटे उपनगरो मे बङे ही धूमधाम से ललही छठ पूजा का त्योहार मनाया गया।

बता दें कि मंगलगान और देवी गीतो के साथ मनाये गए इस त्योहार मे जौनपुर, भदोही, सुल्तानपुर, इलाहाबाद आदि क्षेत्रो की महिलाओ ने जमकर हिस्सा लिया। सुबह के ४ बजे भोर से ही तैयारी मे जुटे महिलाओ ने धूप अगरबत्ती तथा अन्य सभी पूजन सामग्री के साथ महुआ का प्रसाद लेकर अधिकांश व्रती कैलासनगर के साईंमंदिर के प्रांगण मे सुबह के ७ बजे तक जुट गयी थी और शुरू कर दिया था मैँया के गायन और पूजन का कार्यक्रम जिससे वातावरण पूरा गुँजायमान हो गया था।

जानकारी के मुताबिक पलक की दादी एवं परनानी के द्वारा गाया हुआ मंगल गीत ‘मैंया डोला चढी आव ना हमार नगरी ‘को महिलांए अभी तक भूली नही है। जबरदस्त उत्साह से शुरू हुआ इस पूजन का समापण दिन के ११ बजे हुआ जिसमे महुआ और दही का प्रसाद बाँटा गया।

बताते चलें कि यह त्योहार हर साल भाद्रपद महीने के षष्ठी तिथि को मनाया जाता है जिसके कारण इसे ललही छठ पूजा के नाम से भी जाना जाता है। जानकारी के मुताबिक मुंबई तथा उसके उपनगरीय इलाको मे उत्तरभारतीयो की बहुल बस्ती मे यह त्योहार बङे ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। जिसमे नालासोपारा के संतोषभुवन क्षेत्र में, भांडुप के व्हीलेज रोड परिसर, घाटकोपर के असल्फा, कुर्ला के कमानी, दिवा, आंम्बीवली, टिटवाला आदि क्षेत्रो मे भी इस त्योहार के धूमधाम से संपन्न होने के समाचार प्राप्त हुए है।

Leave a Reply