Home मुंबई कोरोना को लेकर लल्लन तिवारी ने जारी की एडवाइजरी

कोरोना को लेकर लल्लन तिवारी ने जारी की एडवाइजरी

1314
0

मुंबई। देश के प्रमुख शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित 50 से अधिक स्कूल और कॉलेजों के लिए राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए स्थिति नियंत्रण होने तक स्कूलों एवं कॉलेजों में बायोमेट्रिक उपस्थिति न करने का आदेश जारी किया है। राहुल एजुकेशन मुंबई का पहला शिक्षण संस्थान है, जिसने कोरोना को लेकर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। कोरोना की गंभीरता को देखते हुए पंडित लल्लन तिवारी ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को भीड़भाड़ से दूर रहने, साबुन से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोने, सर्दी जुकाम ग्रस्त लोगों से दूर रहने, गर्म पानी पीने ,अनावश्यक यात्रा से बचने, मांसाहारी भोजन से बचने, अधिक मात्रा में पानी पीने, चेहरे पर हाथ ना ले जाने, हाथ ना मिलाने, कमरे को साफ-सुथरा और हवादार रखने, ठंडा व बासी भोजन खाने से बचने की सलाह दी है । उन्होंने कहा कि खासकर सर्दी और जुकाम से बचने का प्रयास करना चाहिए तथा जरा सा भी परेशानी होने पर डॉक्टरों की सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत से अधिक अल्कोहल वाले सैनिटाइजर का ही प्रयोग करना चाहिए। पंडित लल्लन तिवारी ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि भारत, कोरोना को हराने में पूरी तरह से सक्षम है तथा किसी को भी कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply