मुंबई। वृहन्मुंबई महानगर पालिका विगत दो दशक से भी अधिक समय से गरीब असहाय छात्रों को नि: स्वार्थ रुप से शिक्षा देने वाले शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने महाराष्ट्र के लोकप्रिय शिक्षा मंत्री एड.आशिष शेलार के छात्र हित में लिए गए निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री ने यह जो निर्णय लिया है कि जब कभी भी तेज बारिश, जल-जमाव और बाढ़ जैसी आपात स्थिति आएगी तो ऐसी स्थिति में स्कूल को बंद करने का निर्णय जिलाधिकारी को लेने का अधिकार रहेगा और इसी दिन कोई परीक्षा होने वाली होगी तो उसकी पुनर्रपरीक्षा लेने का अधिकार मुख्याध्यापक को होगा।
अभी पिछले माह में ही 26,27जुलाई को बदलापुर, कर्जत में भारी वर्षा के कारण कुछ छात्रों की परीक्षा छूट गई थी। इसी वजह से दसवीं विज्ञान भाग-2, इतिहास और राजनीति विज्ञान, बारहवीं का समाजशास्त्र, बाल विकास, सहकार, टंकलेखन, लघु लेखक की परीक्षा आगामी दो दिनों में लेने का आदेश शिक्षा मंत्री ने दिया है। शिक्षा मंत्री का ऐसा मानना है कि जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर में भारी वर्षा के कारण कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसी स्थिति में छात्रों को स्कूल जाने में जान का खतरा हो सकता है। इसीलिए ऐसी आपात स्थिति में स्कूल बंद करने का अधिकार जिलाधिकारी को देने का निर्णय हुआ है।
इसमें मुंबई के स्कूल बंद करने का मनपा के साथ ही सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी सहित प्राइवेट स्कूलों का समावेश है। वास्तव में छात्र हित में लिए गए इस निर्णय की शिक्षा जगत के साथ ही सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।