Home मुंबई लिप वर्ष की तारीख में “केंटर ट्रेनिंग अकेडमी ” के नए कोर्स...

लिप वर्ष की तारीख में “केंटर ट्रेनिंग अकेडमी ” के नए कोर्स की शुरुवात

606
0

ठाणे। कल्याण- (मेट्रो माॅल ) गरीबो को भी पढ़ाई करने का हक़ है ” इस विचार से नयन म्हापसेकर एवं सम विचार में आये उनके मित्रो ने CANTR ट्रेनिंग की शुरुवात महाराष्ट्र कल्याण के प्रसिद्ध मॉल – मेट्रो जंक्शन मॉल में की। जिसमें दसवीं, बारहवीं, पदवी प्राप्त किये सभी के लिए विशेष स्किल की पढ़ाई का सत्र लिया जाता है।

लिप वर्ष दिनांक यानी 29 फरवरी को केंटर ट्रेनिंग द्वारा नए कोर्स की शुरुवात करने जा रहा है। जिसमे इलेक्ट्रिक वेहिकल ( EV ) तथा बिजनेज़ एकाउंटिंग कोर्सबाकी विशेष पढ़ाई होगी। इसी यूनिट के उद्घाटन के उपलक्ष्य में इस संस्था द्वारा ” जॉब फेयर ” का आयोजन किया गया है जिसमे 500 से अधिक जरूरतमंदों को रोजगार मिलने का अनुमान है और साथ ही साथ आनंदश्री ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलकर समाज मे विशेष कार्य करने वाले लगभग 20 संस्थानों को ” शिव छत्रपति गौरव पूरस्कार 2020 ” से सम्मानित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कल्याण ( पूर्व ) विधानसभा से आमदार मा. श्री गणपत शेठ गायकवाड़ जी को आमंत्रित किया गया है। इसी के साथ अन्य प्रसिद्ध सामाजिक, राजकीय, कोर्पोरेट, कला एवं सिनेमा जगत के हस्तियां भी शिरकत करने वाले है। यह जानकारी संचालिका नयन म्हापसेकर ने प्रोफ. दिनेश गुप्ता – आनंदश्री के साथ एक कॉन्फ्रेंस में दी।

Leave a Reply