Home जौनपुर शिक्षक संघ के विरोध के बाद आधी रात को दर्ज हुआ मुकदमा

शिक्षक संघ के विरोध के बाद आधी रात को दर्ज हुआ मुकदमा

जनपद जौनपुर में महराजगंज थाना क्षेत्र के विद्यालय लिपिक के साथ हुई मारपीट एवं विद्यालय मे तोड़फोड़ के मामले में वित्तविहीन शिक्षक महासभा के विरोध के बाद आधी रात को 10 लोगों के विरुद्ध मारपीट तोडफोड,साइकिल चोरी तथा घर में घुसकर मारपीट करने का मुकदमा महाराजगंज पुलिस ने दर्ज किया।

मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के बिझवट स्थित अमरनाथ द्विवेदी बालिका इंटर कॉलेज के लिपिक शनी यादव के साथ रविवार को हुई मारपीट के मामले में मंगलवार की आधी रात को वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह एवं वित्तविहीन शिक्षक प्रबंधक संघ के जिला अध्यक्ष नन्हकऊ गुप्ता,प्रधानाचार्य अमित दुबे एवं दर्जनों शिक्षकों ने महाराजगंज थाने पर पहुंचकर घटना का विरोध करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग किया।

ऐसे में आधी रात को पुलिस ने जोखू, चंद्रशेखर,राजकुमार,मनीष, बुद्धू,मनोज,भोला,आकाश, धर्मेंद्र और एक अज्ञात सहित 10 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इस संबंध में विद्यालय लिपिक सनी यादव का आरोप है एक मामले में मैंने गवाही किया था।इसीलिए मुझसे रुष्ट होकर लोगों ने मेरे ऊपर हमला किया तथा विद्यालय में तोड़फोड़ के साथ साइकिल उठा ले गए।

Leave a Reply