ज्ञानपुर, भदोही। नगर पंचायत अंतर्गत कुवरगंज के प्रोफेसर कॉलोनी मार्ग चर्चित सड़क पर लीकेज पाइप लाइन का पानी सड़कों पर बह रहा है। जिसके चलते राहगीरों को जहां तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वही रफ्तार से जाते वाहनों के छींटों के चलते लोगों के कपड़े गंदे हो रहे हैं । साथ ही आसपास के रिहायशी मकान के निवासियों का जीना दूभर हो गया है।
बताते चलें कि प्रोफेसर कॉलोनी रोड पर अर्बन बैंक के पास नगर पंचायत के पेयजल का पाइपलाइन लीकेज हो गया है । जिसके चलते पानी तेजी से सड़कों पर बह रहा है । इस मार्ग पर गैस एजेंसी ,समाचार पत्र का कार्यालय, केएनपीजी का गेट ,अर्बन बैंक ,यूनियन बैंक ,सहारा बैंक ,बालिका इंटर कॉलेज, गंगा गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक, इलाहाबाद बैंक आदि जैसे महत्वपूर्ण विभाग व तमाम रिहायशी मकान भी हैं। वर्तमान समय में सड़क के किनारे पटरियों को उखाड़ कर दोनों किनारों पर नालियों का निर्माण नगर पंचायत द्वारा कराया जा रहा है । जहां पानी लीकेज होने के चलते सड़कों पर बहता हुआ गंदा पानी लोगों के घरों में घुसने से तथा राहगीरों को गुजरने में दिक्कतें उठाना पड़ रहा है। पानी की बदबू के चलते संक्रामक बीमारियां फैलने का भी खतरा बन रहा है। गौरतलब है कि शासन एवं प्रशासन ने स्वच्छता अभियान को लेकर अनेक दावे किए हैं लेकिन प्रोफेसर कॉलोनी के तरफ ध्यान न देकर नगर पंचायत शासन के फरमान की धज्जियां उड़ा रहा है।